Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकेटर यश दयाल द्वारा युवती के उत्पीड़न मामले की जांच करेगी अब लिंक रोड पुलिस, अगस्त में दर्ज कराए थे बयान

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 08:08 AM (IST)

    आईपीएल खिलाड़ी यश दयाल पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच अब लिंक रोड पुलिस करेगी। पीड़िता ने शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। यश दयाल ने अगस्त में डीसीपी कार्यालय में अपना बयान दर्ज कराया। युवती ने सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क में आने और बाद में शादी से इनकार करने का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    क्रिकेटर यश दयाल की फाइल फोटो। सौजन्य- सोशल मीडिया

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। आइपीएल चैंपियन रायल चैलेंजर बेंगलुरु के तेज गेंदबाज यश दयाल युवती द्वारा शादी का झांसा देकर लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच अब लिंक रोड पुलिस करेगी।

    डीसीपी ऑफिस से यह जांच अब इंदिरापुरम से लिंक रोड थाने को ट्रांसफर कर दी गई है। वहीं क्रिकेटर यश दयाल ने भी अगस्त माह में डीसीपी कार्यालय पहुंचकर अपने बयान दर्ज करा दिए हैं। पुलिस का कहना है कि अब साक्ष्यों के आधार पर आगे की जांच की जाएगी और अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती पूर्व में साफ्टवेयर कंपनी में काम करती थी। युवती ने आइजीआरएस (इंटीग्रेटिड ग्रिवेंस रिड्रेसल सिस्टम) पोर्टल के जरिये मुख्यमंत्री से शिकायत की थी।

    इस पर उन्होंने क्रिकेटर यश दयाल पर शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। शिकायत के बाद से इंदिरापुरम पुलिस मामले की जांच कर रही थी। युवती द्वारा उपलब्ध कराये गए साक्ष्यों व बयान के आधार पर पुलिस ने मामले में यश दयाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।

    युवती का आरोप था कि वह करीब पांच साल पूर्व क्रिकेटर यश दयाल के संपर्क में सोशल मीडिया के माध्यम से आई थी। पहले दोनों में दोस्ती हुई और बाद में दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए। यश दयाल ने उन्हें शादी करने का भरोसा दिलाया और वह लगातार लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे।

    बाद में यश दयाल के दूसरी युवतियों से संबंध हो गए और उन्होंने शादी से इन्कार कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की थी। वहीं पुलिस ने जांच की तो लिंकरोड के एक होटल से पुलिस को सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्य मिले।

    इसके बाद 21 अगस्त को क्रिकेटर यश दयाल ने डीसीपी कार्यालय में बयान दर्ज कराए। पुलिस का कहना है कि मामले में अभी क्रिकेटर के अन्य स्वजन को बयान दर्ज कराने हैं, इसके बाद जांच को आगे बढ़ाया जाएगा।