Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: इधर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान शुरू, उधर महिला शौचालय पर लटका ताला

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 08:48 AM (IST)

    Ghaziabad MMG Hospital गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल में प्रधानमंत्री के स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के बीच महिला शौचालय 15 दिनों से बंद है। इससे महिला स्वास्थ्यकर्मियों मरीजों और तीमारदारों को परेशानी हो रही है। सफाई व्यवस्था की लापरवाही उजागर हुई है। सीएमएस ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    जिला एमएमजी अस्पताल में बंद पड़ा महिला शौचायल के बाहर चस्पा प्रयोग में न होने का नोट। जागरण

    मदन पांचाल, गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को मध्यप्रदेश के धार क्षेत्र से स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का आगाज किया। इसका लाइव प्रसारण सुनने को जिला एमएमजी अस्पताल में विशेष इंतजाम किया गया।

    इतना ही नहीं भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष ने स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान की खूबियां गिनवाई लेकिन पड़ताल करने पर पता चला कि अस्पताल के बर्न वार्ड में बनाया गया महिला शौचालय पर ताला लटका हुआ है।

    यह शौचालय पिछले 15 दिन से ब्लाक पड़ा है। इसकी सफाई को लेकर अधिकारी ही नहीं अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी भी गंभीर नहीं है। ऐसे में महिला स्टाफ नर्स, वार्ड आया, सुरक्षाकर्मी और वार्ड में भर्ती महिला मरीजों को परेशानी हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वार्ड में बने दूसरे शौचालय में या फिर इमरजेंसी में बाथरूम के लिए जाना पड़ रहा है। तीमरदार भी परेशान हैं। बर्न वार्ड में आठ बेड हैं। उधर इस संबंध में अस्पताल के सीएमएस डॉ. राकेश कुमार सिंह का कहना है कि खराब शौचालय को जल्द ही ठीक कराया जाएगा।

    इस संबंध में संबंधित लापरवाह के खिलाफा कार्रवाई भी की जाएगी। बता दें कि अस्पताल के कई बाथरूम में नियमित सफाई भी नहीं होती है। इससे मरीजों को संक्रमण का खतरा बना रहता है।