गाजियाबाद महिला हत्याकांड का खुलासा, ससुर और देवर गिरफ्तार
गाजियाबाद पुलिस ने बेहटा नहर में मिले महिला के शव की गुत्थी सुलझाई। मृतका कविता के ससुर और दो देवर गिरफ्तार हुए। कविता द्वारा अपनी बेटी को पीटने से नाराज देवर सुमित ने गला घोंटकर हत्या की ससुर ने पैर पकड़े। गुड्डू ने शव को सूटकेस में ठिकाने लगाने में मदद की। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। मंगलवार को बेहटा नहर के पास सूटकेस में मिले महिला के शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी है। शव दिल्ली के करावल नगर थानाक्षेत्र के शिव विहार गली नंबर-तीन निवासी महिला 26 वर्षीय कविता का था। पुलिस ने हत्याकांड में कविता के ससुर और दो देवर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस पूछताछ में आरेापितों ने बताया कि कविता ने घटना वाले दिन अपनी डेढ़ साल की बेटी को किसी बात पर पीट दिया था इससे नाराज होकर उसके देवर सुमित ने गला घोंटकर कविता को मार दिया। इस दौरान ससुर ने कविता के पैर पकड़कर रखे थे। अन्य देवर गुड्डू कविता के शव को सूटकेस में रखकर फेंकने में शामिल था।
डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी ने कविता हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए बताया कि मंगलवार शाम करीब चार बजे करावल नगर थानाक्षेत्र के शिव विहार गली नंबर तीन निवासी सागर की पत्नी कविता एवं अन्य स्वजन घर पर मौजूद थे। इसी दौराप कविता ने अपनी डेढ़ साल की बेटी को पीट दिया था।
उसी समय घर में मौजूद देवर सुमित ने इसका विरोध किया। कविता ने सुमित को भी खरी-खोटी सुना दी। इससे आक्रोशित सुमित ने अपनी भाभी को कमरे में पड़े बेड पर गिरा दिया और दोनों हाथों से गला दबाया। इसी दौरान सुमित का पिता हरवीर सिंह भी कमरे में आ गया और दम घुटने से बेड़ पर पड़ी कविता के पैर दबा लिए।
पिता की सहमति मिलने पर सुमित ने कविता का गला उसी के दुपट्टे से दबा दिया। पिता-पुत्र ने कविता की हत्या कर कमरे का दरवाजा लगा दिया। जिसके बाद सुमित ने अपने छोटे भाई गुड्डू को घर बुलाया और कविता के शव को गुलाबी पालीथिन में लपेटकर हरे रंग के सूटकेस में भर लिया।
मंगलवार रात करीब 11 बजे गुड्डू बाइक चलाने लगा और सुमित सूटकेस लेकर बैठ गया। दोनों बेहटा नहर रोड पर चल रहे थे इसी दौरान सूटकेस नीचे गिर गया। आरोपित शव को किसी सुनसान स्थान पर ले जाने की फिराक में थे, लेकिन सूटकेस गिरने से वह घबरा गए और सूटकेस में शव नहर रोड के पास ही छोड़कर फरार हो गए।
कविता का पति वर्तमान में बागपत स्थित एक भट्ठे पर काम करता है, जब उसने फोन कर कविता से बात करनी चाही तो छोटे भाई सुमित ने बताया कि भाभी बहन से झगड़ा करके घर छोड़कर चली गई है। पुलिस को रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बाइक का नंबर मिला और उससे पुलिस आरेापितों तक पहुंच गई।
हरवीर खुद कविता को चार साल पहले घर लाया था
पुलिस की जांच में सामने आया है कि हरवीर सिंह को कविता चार साल पहले पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मिली थी। कविता मूल रूप से पंजाब के फतेहगढ़ जिले की रहने वाली थी। स्टेशन से घर लाने के कुछ दिन बाद ही हरवीर ने अपने बेटे सागर की शादी कविता के साथ कर दी। दोनों के डेढ़ साल की एक बेटी है।
पति और सास से पूछताछ कर रही पुलिस
पुलिस के मुताबिक महिला के पति और सास की भूमिका को लेकर जांच की जा रही है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। हालांकि घटना के समय महिला का पति घर पर मौजूद नहीं था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।