दहेज में नहीं मिली थार और 10 लाख रुपये, महिला ने पीट-पीट कर घर से निकालने का लगाया आरोप
साहिबाबाद के खोड़ा में एक विवाहिता ने दहेज में 10 लाख रुपये और थार गाड़ी की मांग पूरी न करने पर ससुराल वालों द्वारा मारपीट और घर से निकालने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़िता ने बताया कि शादी में दहेज देने के बावजूद उनसे अतिरिक्त मांग की जा रही थी।
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। खोड़ा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता द्वारा दहेज में 10 लाख रुपये व थार गाड़ी की मांग पूरी न किए जाने पर ससुराल पक्ष ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया।
आरोप है कि आरोपितों ने ओवरटेक कर पीड़िता व उनके स्वजन को राेककर उनकी कार में तोड़फोड़ करते हुए मारपीट भी की। मामले में पीड़िता ने पति समेत ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
खोड़ा के लोकप्रिय विहार की रहने वाली मंतशा का कहना है कि उनकी शादी अक्टूबर 2021 में ओखला के आबिद से हुई थी। शादी में उनके पिता ने ससुराल पक्ष की मांग के अनुसार सभी दान-दहेज दिया था लेकिन ससुराल वाले इससे खुश नहीं थे और दहेज में 10 लाख रुपये व थार कार लाने की मांग करते थे।
इसको लेकर उनका उत्पीड़न किया जाने लगा और आये दिन मारपीट की जाने लगी। उरपर कई तरह के आरोप भी लगाए गए।
आरोप है कि स्वजन उन्हें ससुराल लेने पहुंचे और वह मायके वालों के साथ ससुराल से रवाना हुई तो रास्ते में पति व अन्य ने कार को ओवरटेक कर रोक लिया और सभी ने कार में तोड़फोड़ करते मारपीट की। इसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की।
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।