गाजियाबाद में युवती से छेड़छाड़, कपड़े फाड़ने की कोशिश
साहिबाबाद में एक युवती के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। दवा लेने जा रही युवती को पड़ोसी रंजीत ने रास्ते में छेड़ा और विरोध करने पर उसके कपड़े फाड़ने की कोशिश की। शोर मचाने पर आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली युवती के साथ एक मनचले ने छेड़छाड़ कर अश्लील हरकत की। विरोध करने पर आरोपी ने युवती के कपड़े फाड़ने की कोशिश की और धमकी देकर फरार हो गया। पीड़िता ने मामले में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
साहिबाबाद में रहने वाली पीड़ित युवती का कहना है कि 23 अगस्त को वह अपने घर से दवा लेने मेडिकल स्टोर जा रही थी। रास्ते में पड़ोस में रहने वाला रंजीत उसे मिला और उसने उसे देखकर कमेंट किया। उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ गाली-गलौज और छेड़छाड़ की।
इसके बाद आरोपी ने उसके कपड़े फाड़ने की कोशिश की। शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव का कहना है कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।