Ghaziabad: मोदीनगर में महिला सभासद पर जानलेवा हमला, धारदार हथियार से किए ताबड़तोड़ वार
गाजियाबाद के मोदीनगर में निवाड़ी रोड पर पुरानी रंजिश के चलते महिला सभासद पर जानलेवा हमला हुआ। हमलावरों ने धारदार हथियारों से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। जब लोग इकट्ठा होने लगे तो वे तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता की रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हुआ है।
जागरण संवाददाता, मोदीनगर (गाजियाबाद)। गाजियाबाद जनपद के मोदीनगर में निवाड़ी रोड पर आरोपितों ने पुरानी रंजिश में महिला सभासद पर जानलेवा हमला बोल दिया। धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर उन्हें घायल कर दिया।
वहीं, आसपास के लोग जब आने लगे तो आरोपित तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। मामले में पुलिस ने चार आरोपितों पर केस दर्ज कर लिया है। बुदाना की पूजा मोदीनगर नगरपालिका में सभासद हैं। वे तीन दिन पहले अपने बेटे कार्तिक के साथ बाइक से बाजार जा रही थी।
आरोप है कि इसी बीच आरोपितों ने उनकी बाइक के सामने लोहे का पाइप फेंक दिया। जैसे ही उन्होंने बाइक रोकी तो आरोपितों ने हमला बोल दिया। लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ वार कर पूजा को घायल कर दिया। बेटा कार्तिक बचाने आया तो आरोपितों ने उन्हें भी पीटा।
यह भी पढ़ें- Ghaziabad: बीच सड़क पर युवती से छेड़छाड़, कपड़े फाड़ने की भी कोशिश; पीड़िता ने परिजनों को सुनाई आपबीती
आरोप है कि आरोपितों से उनकी पुरानी रंजिश चल रही है। हंगामा होता देख जब आसपास के लोग मौके पर आने लगे तो आरोपित तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। पूजा को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर आया है। मामले में पूजा के पति वीर सिंह की तरफ से थाने में शिकायत दी गई है।
एसीपी मोदीनगर ने बताया कि बुदाना के कृष्णपाल, मदनपाल, मांगेराम व विष्णु पर केस दर्ज किया गया है। जल्द आरोपितों की गिरफ्तारी होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।