गाजियाबाद में ड्यूटी पर जाते समय महिला सिपाही पर ट्रक चढ़ा, हादसे में मौत, ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार
गाजियाबाद के वेव सिटी इलाके में लाल कुआं के पास एक ट्रक ने स्कूटी सवार महिला सिपाही को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सिपाही दादरी थाने से ड्यूटी करके लौट रही थी और उसे दोबारा ड्यूटी पर बुलाया गया था। आरोपी ट्रक चालक फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : वेव सिटी थाना क्षेत्र में लाल कुआं के पास स्कूटी सवार महिला सिपाही को ट्रक ने कुचल दिया। ट्रक के दोनों पहिये चढ़ने पर शव क्षत-विक्षत हो गया। मौके पर ही सिपाही की मौत हो गई। सिपाही शनिवार सुबह सात बजे गौतमबुद्ध नगर के दादरी थाने से ड्यूटी करके गोविंदपुरम लौटी थी। वह शनिवार सुबह 10 बजे दोबारा से स्कूटी से ड्यूटी जा रही थी। वहीं आरोपित चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया।
ड्यूटी करने स्कूटी से जाती थीं दादरी
गांव का हरिया खेड़ा, थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर की अनुराधा वर्ष 2011 बैच की सिपाही थी। अनुराधा की शादी आठ वर्ष पूर्व मुजफ्फरनगर के ही गौतम पुंडीर के साथ हुई थी। पति इंजीनियर है। अनुराधा का सात वर्षीय बेटा और पांच वर्षीय बेटी है। दोनों बच्चे पढ़ते हैं। अनुराधा पति के अलग अपनी मां के साथ गाजियाबाद के गोविंदपुरम में रह रही थी। यहां से वह प्रतिदिन ड्यूटी करने स्कूटी से दादरी जाती थीं। दादरी से गोविंदपुरम की दूरी 51 किलोमीटर है।
सर्विस रोड पर ट्रक से लगी टक्कर
शुक्रवार रात आठ बजे वह दादरी थाने में ड्यूटी करने गई थीं। शनिवार सुबह सात बजे वह घर आई थी। स्वजन ने बताया कि उन्हें थाने से फोन कर दोबारा से ड्यूटी के लिए बुलाया गया। उन्हें 11 बजे थाने पहुंचने के लिए कहा गया। वह शनिवार सुबह 10 बजे स्कूटी से दादरी थाने के लिए निकल गई। जब वह लाल कुआं के पास पहुंचे तो एनएच नौ के सर्विस रोड पर उन्हें ट्रक से टक्कर मारी।
टक्कर लगते ही वह स्कूटी सहित गिर गईं। इसके बाद ट्रक के दोनों पहिये सिपाही के ऊपर चढ़ गए। जबकि स्कूटी सड़क के किनारे पर गिर गई। स्कूटी क्षतिग्रस्त नहीं हुई। चालक ट्रक को खड़ा कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
सिपाही गाजियाबाद के थानों में रही तैनात
पूर्व में सिपाही गाजियाबाद के कवि नगर थाना, सिहानी गेट थाना और पुलिस लाइन में तैनात रह चुकी हैं। इसके बाद उनका ट्रांसफर गौतमबुद्ध नगर हो गया। स्वजन ने गौतमबुद्ध नगर पुलिस द्वारा सिपाही को दोबारा ड्यूटी पर बुलाने पर भी अपना गुस्सा जाहिर किया है।
स्वजन ने कहा कि जब अनुराधा ने रात में ड्यूटी की थी तो सुबह में दोबारा से ड्यूटी पर नहीं बुलाना चाहिए था। सिपाही का ममेरा भाई मोनू गौतमबुद्ध नगर के बिसरख थाने में सब इंस्पेक्टर है। वह भी अनुराधा के घर गोविंदपुरम आया हुआ था। शनिवार सुबह मोनू घर से सिपाही के साथ ही निकला था लेकिन वह रास्ते में पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने के लिए रुक गया था।
सड़क पर भरा रहता है पानी
जिस स्थान पर हादसा हुआ वहां सड़क के किनारे पानी भरा रहता है। दोपहिया वाहन चालक जलभराव से बचने के लिए सड़क किनारे चलने की बजाय बीच में चलने के लिए मजबूर होते हैं। हादसे के समय भी यहां पानी भरा हुआ था। एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। ट्रक पुलिस के कब्जे में है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।