गाजियाबाद की युवती का सनसनीखेज आरोप- जबरन विवाह, फिर नेपाल-बिहार में बेचने की साजिश!
नंदग्राम की एक युवती ने खोड़ा के युवक पर जबरन शादी और नेपाल-बिहार में बेचने का आरोप लगाया है। आरोपी ने बंधक बनाकर मारपीट की अश्लील वीडियो वायरल किए। पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की जिसके बाद जीरो एफआईआर दर्ज हुई। युवती ने एडमिशन के नाम पर ठगी का भी आरोप लगाया है। आरोपी ने अश्लील फोटो से ब्लैकमेल किया और नेपाल-बिहार में बंधक बनाकर रखा।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। नंदग्राम क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने खाेड़ा के युवक पर जबरन शादी करने और नेपाल व बिहार में बेचने के प्रयास का आरोप लगाया है। युवती का आरोप है कि आरोपित ने उन्हें बंधक बनाकर नेपाल व बिहार में रखा और मारपीट की। इसके साथ ही उनकी अश्लील वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर उन्हें बदनाम किया।
पीड़िता ने मामले में आरोपित व उसके स्वजन के खिलाफ पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मामले में कार्रवाई नहीं की। मामले में पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की तो नंदग्राम पुलिस ने जीरो एफआइआर दर्ज कर जांच खोड़ा थाने को ट्रांसफर कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नंदग्राम थाना क्षेत्र की एक सोसायटी में रहने वाली पीड़ित युवती का कहना है कि वह पहले खोड़ा थाना क्षेत्र में किराए पर रहती थी। उन्हें अपनी छोटी बहन का एडमिशन नाेएडा के एक नर्सिंग कालेज में कराना था। पड़ोस में रहने वाले आदित्य राजपूत ने एडमिशन का भरोसा देकर उनसे तीन लाख रुपये ले लिए।
आरोप है कि आरोपित ने एडमिशन का एक लिंक भेजा और एडमिशन होने का दावा किया। इसके बाद आरोपित ने उनसे जान-पहचान बढ़ाकर शादी का दबाव बनाया। शादी नहीं करने पर छोटी बहन का एडमिशन रद्द करवाने की धमकी दी।
आरोप है कि आरोपित ने उनकी और छोटी बहन की अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर एक अधिवक्ता के पास ले जाकर जबरन शादी कर ली। इसके बाद वह उन्हें नेपाल में रहने वाली अपनी बहन चमचम के यहां ले गया। वहां आरोपित और उनके परिवार वालों ने उनके साथ मारपीट की।
इसके बाद आरोपित उन्हें बिहार में अपने गांव डूंगरी ले गया और वहां एक कमरे में बंधक बनाकर रखा। आरोप है कि आरोपितों ने उन्हें नेपाल में बेचने का प्रयास किया। किसी तरह वह आरोपितों के चंगुल से छूटी और बस पकड़कर गाजियाबाद आ गईं। पीड़िता का कहना है कि आरोपित ने उनका फोटो फेसबुक पर अपलोड कर उनके बारे में अपशब्द लिखे और उन्हें बदनाम किया।
उन्होंने खोड़ा थाने में शिकायत की लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इसके बाद उन्होंने नंदग्राम पुलिस से भी शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने आरोपित से इंटरनेट मीडिया से फोटो हटाने को कहा तो आरोप है कि आरोपित ने 50 लाख रुपये की मांग की।
इसके बाद पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर से मामले की शिकायत की। इसके बाद नंदग्राम थाना पुलिस ने आदित्य राजपूत, आदित्य के पिता अशोक राजपूत, आदित्य की मां, बहन चमचम, बहनोई रंजन शाह के खिलाफ जीरो एफआइआर दर्ज की। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। जांच के बाद साक्ष्यों के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।