पति-पत्नी के बीच रोज सो जाती है सास, गृहस्थी संवरने में लगा ग्रहण तो सीधे थाने पहुंची महिला
गाजियाबाद के मोदीनगर में एक युवती ने दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती का कहना है कि शादी के बाद उससे तीन लाख रुपये और कार की मांग की गई। मांग पूरी न होने पर उसकी सास उसके और उसके पति के बीच में सोती थी और ससुर ने उसके साथ छेड़छाड़ की।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। मोदीनगर निवासी एक युवती ने दहेज की मांग पूरी न होने पर सास पर दंपती के बीच में सोने का आरोप लगाया है। बीते साल युवती की शादी मार्च में सिहानी गेट थानाक्षेत्र निवासी युवक से हुई थी।
आरोप है कि शादी के बाद तीन लाख रुपए और स्विफ्ट डिजायर कार की मांग पूरी न होने पर दोनों के बीच सास उनके बेड पर सोने लगी। विवाद बढ़ने के बाद हालात नहीं संभल पाए।
युवती ने पुलिस को शिकायत देकर दहेज की मांग, उत्पीड़न और ससुर पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
पीड़िता ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उसकी शादी सिहानी गेट थानाक्षेत्र निवारसी युवक से बीते वर्ष मार्च में हुई थी। युवक गुरूग्राम स्थित एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करता है। शादी में स्वजन ने शादी में करीब 30 लाख रुपये खर्च किए। शादी के बाद युवती ससुराल पहुंची।
आरोप है कि ससुराल पक्ष ने शादी के बाद अतिरिक्त तीन लाख रुपये और स्विफ्ट डिजायर कार की मांग शुरू कर दी। युवती को तरह-तरह से परेशान किया जाने लगा। आरोप है कि सास जानबूझकर रसोई में गैस खुला छोड़ देती थी ताकि कोई हादसा हो जाए।
रात को सास अपना कमरा छोड़कर उनके कमरे में बेड पर आकर दंपति के बीच सो जाती। जब युवती ने कुछ दिन सहने के बाद इसका विरोध किया तो सास ने कहा कि दहेज की मांग पूरी होने तक वह ऐसे ही सोएगी।
वहीं पति और अन्य लोग बार-बार मायके से कार लाने का दबाव डालते थे। महिला ने अपने ससुर पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अकेले कमरे में आते और गलत नीयत से छेड़छाड़ करते थे। विरोध करने पर उल्टा उसी को बंद कमरे में भूखा-प्यासा रखा जाता था।
हत्या के प्रयास का आरोप भी लगाया
पीड़िता के अनुसार इसी वर्ष फरवरी में एक रात पति ने चुन्नी से गला दबाकर जान लेने की कोशिश की, लेकिन वह किसी तरह बच निकली। इसके बाद दबाव बनाकर खाली कागजों पर जबरन हस्ताक्षर कराए और बच्ची के साथ उसे मायके छोड़ दिया गया। धमकी दी गई कि यदि पुलिस या कोर्ट में शिकायत की तो उसे और उसकी बेटी को जान से मार दिया जाएगा।
पीड़िता की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच कराई जा रही है। जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी। - धवल जायसवाल, डीसीपी सिटी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।