Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad Murder: शिवानी की मौत से पहले पति ने चाकू से किए थे कई वार, पुलिस जांच में खुले कई राज

    गाजियाबाद के मोदीनगर में विवाहिता शिवानी की हत्या के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई है। पुलिस को एक वीडियो मिला है जिसमें शिवानी और उसके पति जितेंद्र के बीच झगड़ा हो रहा है। शिवानी के परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है जिसके बाद पुलिस ने पति समेत ससुरालियों पर मामला दर्ज कर लिया है और जितेंद्र की तलाश जारी है।

    By Vikas Verma Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Thu, 21 Aug 2025 10:17 AM (IST)
    Hero Image
    मृतका शिवानी का फाइल फोटो। सौजन्य- स्वजन

    जागरण संवाददाता, मोदीनगर। गांव गदाना में चाकू से गला रेतकर सोमवार देर रात हुई विवाहिता शिवानी की हत्या के मामले में मुख्य आरोपित पति जितेंद्र अब तक पुलिस पकड़ से दूर है। पुलिस की तीन टीमें आराेपित की तलाश में दबिश दे रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवाहिता व पति के बीच विवाद का एक वीडियो भी बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में दोनों के बीच विवाद दिख रहा है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हत्या की पुष्टि हुई है। मौत से पहले महिला पर चाकू से वार किये गए। करीब चार चोट की पुष्टि हुई है। पुलिस ने बुधवार को घटनास्थल पर पहुंचकर जरूरी साक्ष्य जुटाए।

    मुजफ्फरनगर जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामलीला टीला के पंकज खिवालिया ने अपनी बहन शिवानी उर्फ स्वाती की शादी फरवरी 2022 को मोदीनगर के गांव गदाना में जितेंद्र के साथ की थी। सोमवार देर रात को शिवानी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई। गले, पेट व हाथ पर चाकू के वार के निशान मिले।

    खून से लथपथ हालत में शिवानी का शव बेडरूम में मिला। सूचना पर पुलिस व शिवानी के स्वजन मौके पर पहुंचे। फारेंसिक टीम ने मौके से जरूरी साक्ष्य जुटाए। इसके बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा गया।

    शिवानी के स्वजन ने आरोप लगाया कि दहेज ना मिलने के कारण ससुरालियों ने मिलकर शिवानी की हत्या कर दी है। जिसपर पुलिस ने पति समेत छह ससुरालियों पर दहेज हत्या की धारा में केस दर्ज किया। इसमें कुछ ससुरालियों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया। लेकिन पति जितेंद्र फरार हैं।

    बताया जा रहा है कि जितेंद्र का मोबाइल घटना के बाद से ही बंद है। पुलिस उसकी तलाश में रिश्तेदारों व दोस्तों के यहां भी पहुंची, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। इलेक्ट्रानिक सर्विलांस व मैनुअल इनपुट पर भी पुलिस काम कर रही है।

    विवाहिता-पति के विवाद का वीडियो प्रसारित

    बुधवार को एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। यह वीडियो रात का है। जिसमें स्वाती व जितेंद्र खड़े हैं। दोनों के बीच विवाद हो रहा है। वीडियो में स्वाती जितेंद्र को धक्का देते हुए दिख रही है।

    वीडियो घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है। ऐसे में यह स्पष्ट है कि शिवानी व जितेंद्र के बीच किसी कारण काे लेकर विवाद चल रहा था। जिसके चलते शिवानी की हत्या हुई। जितेंद्र की गिरफ्तारी के बाद ही यह कारण साफ हो सकेगा।

    जितेंद्र की तलाश में पुलिस की टीम लगी हैं। जल्द उसकी गिरफ्तारी होगी। उससे पूछताछ के बाद ही हत्या का सही कारण पता चलेगा।

    -अमित सक्सेना, एसीपी मोदीनगर