'मुझे मेरी बीबी से बचाओ', पत्नी से सताए पुरूषों की पुलिस से गुहार; चार महीनों में 171 शिकायतें दर्ज
गाजियाबाद में एक महिला ने ब्यूटी पार्लर खोलने की ज़िद में पति के विरोध करने पर उसके सिर पर कांच की बोतल मार दी। पीड़ित पति ने पुलिस कमिश्नर से जान की गुहार लगाई। पुलिस कमिश्नर को पिछले चार महीनों में ऐसी 171 शिकायतें मिली हैं जिनमें पतियों ने पत्नियों से प्रताड़ित होने की बात कही है।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। मोदीनगर में ब्यूटी पार्लर खोलने की जिद पर अड़ी पत्नी ने विरोध करने पर पति के सिर पर कांच की बोतल मार दी। महिला यहीं नहीं रुकी और फिर उसने टूटी हुई बोतल अपने पति की कमर में घोंपकर उसे घायल कर दिया।
पत्नी से परेशान पति ने सोमवार को पुलिस कमिश्नर से मिलकर जान की गुहार लगाई। कमिश्नर ने मोदीनगर पुलिस को उसका मेडिकल परीक्षण कराकर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। पुलिस कमिश्नर को लगातार ऐसे मामले मिल रहे हैं।
पुलिस कार्यालय में शिकायतें सुनते हुए पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड़ को महज चार महीने में 171 ऐसी शिकायतें मिली हैं, जिनमें पति ने जान बचाने की गुहार लगाई है और पत्नी से मारपीट की है। ज्यादातर मामलों को काउंसलिंग के लिए परिवार परामर्श केंद्र भेजा जा रहा है।
संपत्ति नाम कराने को लेकर पति को पीटा
सोमवार को ही अंकुर विहार थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि उसकी उम्र 50 साल है। शादी के 25 साल बाद भी उसकी पत्नी का व्यवहार काफी आक्रामक है। उसकी पत्नी एक साल से भी उसके साथ नहीं रह रही है। दो महीने पहले उसकी पत्नी ने उसे बुरी तरह पीटा और सारी संपत्ति अपने नाम करवाने की धमकी दी। पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर से अपनी पत्नी की शिकायत की है।
तलाक दे दो वरना एक महीने में जान से मार दूंगा
साहिबाबाद थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उसकी शादी साल 2011 में हुई थी। शादी के बाद से ही उसकी पत्नी गुस्सैल स्वभाव की है। आरोप है कि पत्नी छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करती है और पिछले साल मार्च में घर छोड़कर चली गई। इसी महीने महिला पति के पास आई और तलाक की मांग करते हुए एक महीने का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर उसने तलाक नहीं दिया तो एक महीने बाद वह उसे जान से मार देगी।
सड़क हादसे में हाथ कटा तो पत्नी छोड़कर चली गई
लोनी में रहने वाले एक युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी साल 2020 में हुई थी। शादी के बाद से पत्नी अक्सर घर में झगड़ा करती थी और उसके साथ मारपीट भी करती थी। पिछले साल जब युवक सड़क हादसे में घायल हुआ तो डॉक्टरों को उसका एक हाथ काटना पड़ा। पीड़ित का कहना है कि हादसे के बाद पत्नी घर छोड़कर चली गई। युवक ने पुलिस से अपनी पत्नी को घर वापस लाने में मदद की गुहार लगाई है।
पत्नी द्वारा प्रताड़ित पुरुषों की शिकायतें परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग के लिए भेजी जा रही हैं। एक मामले में, एक महिला ने कांच की बोतल से वार करके अपने पति का सिर फोड़ दिया। इस मामले में पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराकर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।
-जे रविंदर गौड़, पुलिस आयुक्त
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।