गाजियाबाद: बारिश के बाद कॉलोनियों में जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त
गुरुवार को गाजियाबाद में बारिश के बाद कई कॉलोनियों में जलभराव हो गया जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई। बागू नंदग्राम और पटेल नगर जैसे निचले इलाकों में हालत ज्यादा खराब रही। नगर निगम ने पंपसेट लगाकर पानी निकालने का काम किया। विजयनगर में एनएच-9 के पास भी जलभराव से जाम लग गया। अधिकारियों ने जल्द ही जलनिकासी कराने का दावा किया।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। वर्षा के बाद बृहस्पतिवार सुबह शहर में कई कॉलोनियों के अंदर जलभराव हो गया। इससे सुबह नौकरीपेशा लोगों को और स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
जलभराव की शिकायत नगर निगम के अधिकारियों से की गई, इसके बाद कुछ स्थानों पर पंपसेट लगाकर जलनिकासी की गई। बृहस्पतिवार को ज्यादातर जलभराव की समस्या बागू, नंदग्राम, पटेल नगर सहित अन्य निचले इलाकों में हुई।
यहां पर जलनिकासी के लिए उचित इंतजाम नहीं है। इस वजह से हल्की वर्षा होने के बाद भी सड़कों पर पानी भर जाता है। बृहस्पतिवार को भी सुबह हुई वर्षा के बाद हुए जलभराव के कारण लोगों को परेशानी हुई।
इंतजाम न होने के कारण NH-9 पर लगे ब्रेक
विजयनगर में बागू अंडरपास के पास एनएच- नौ की सर्विस लेन पर भी जल निकासी के उचित इंतजाम न होने के कारण पानी भर गया, इससे यहां पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगे और जाम लगा।
नोएडा और ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमके सिंह ने बताया कि जिन स्थानों पर जलभराव की समस्या सामने आई, वहां पर जलनिकासी के उचित इंतजाम कराए गए । दो से तीन घंटों के भीतर ज्यादातर स्थानों से जलनिकासी करा दी गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।