Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: जुमे की नमाज को लेकर बजरंग दल की चेतावनी, पुलिस अफसरों के फूले हाथ-पांव

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 09:05 AM (IST)

    गाजियाबाद में विकास भवन के सामने पार्क में हर शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज का विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने विरोध किया है। दोनों संगठनों ने पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर खुले में नमाज पढ़ने पर रोक लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि सार्वजनिक स्थल पर नमाज पढ़ना नियमों का उल्लंघन है और इससे लोगों को असुविधा होती है।

    Hero Image
    गाजियाबाद में जमुे की नमाज को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ता विरोध में आए।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद जनपद में विकास भवन के सामने स्थित पार्क में हर शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज को लेकर विश्व हिंदू परिषद विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया है।

    वहीं, बृहस्पतिवार को दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर खुले में नमाज पढ़ने पर रोक लगाने की मांग की।

    विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकारी कार्यालयों के सामने सार्वजनिक स्थल पर नमाज पढ़ना न सिर्फ नियमों का उल्लंघन है, बल्कि इससे आने-जाने वालों को असुविधा भी होती है।

    विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि आज किसी भी हाल में पार्क में जुमे की नमाज नहीं होने दी जाएगी। दोनों संगठनों के प्रतिनिधियों ने साफ शब्दों में कहा कि यदि प्रशासन ने समय रहते कार्रवाई नहीं की तो वे स्वयं पार्क में नमाज रोकने के लिए कदम उठाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है और स्थिति को देखते हुए शुक्रवार को विकास भवन और आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा सकती है।