Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: मातृ-शिशु की सेहत की देखभाल पर भारी पड़ रहा गिरता टीकाकरण, कम कवरेज वाले सब सेंटर की लिस्ट जारी

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 08:00 AM (IST)

    प्रधानमंत्री जन्मदिन के अवसर पर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान शुरू हो रहा है। गाजियाबाद के लोनी समेत कई क्षेत्रों में टीकाकरण कवरेज कम होने के कारण इन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान में पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है साथ ही महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच भी की जाएगी।

    Hero Image
    आज से शुरू हो रहे अभियान में इन क्षेत्रों पर होगा फोकस

    मदन पांचाल, गाजियाबाद। प्रधानमंत्री के जन्म दिन के मौके पर बुधवार को देश भर में एक साथ स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का आगाज होगा। इसी के साथ शासन स्तर से प्रदेश के 19 जिलों के 34 ऐसे स्वास्थ्य केंद्रों के साथ क्षेत्रों की सूची जारी की गई है जहां पर 12 से 23 महीने के बच्चों का पूर्ण नियमित टीकाकरण बेहद खराब है। यानी कवरेज बहुत कम हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें गाजियाबाद से लोनी और गौतमबुद्ध नगर से बहलोलपुर क्षेत्र भी शामिल हैं। इन क्षेत्रों में टीकाकरण कवरेज 60 प्रतिशत से भी कम हैं। 23 जिलों के 38 स्वास्थ्य केंद्रों एवं इनसे जुड़े क्षेत्रों में 12 से 23 माह के बच्चों का एमआर-1 टीकाकरण 65 प्रतिशत से कम पाया गया है।

    23 जिलों के 39 क्षेत्रों में 24 से 35 माह के बच्चों का एमआर-2 टीकाकरण 60 प्रतिशत से कम पाया गया है। इस अभियान के तहत उक्त क्षेत्रों में 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक पूर्ण टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही महिलाओं की बीपी,मधुमेह और कैंसर जांच की जाएगी। खून की कमी(एनीमिया),टीबी, सिकल सेल बीमारी की जांच होगी।गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच होगी।

    एफआइसी(फुल इम्यूनाइजेशन कवरेज) 12 से 23 माह

    परसोई सोनभद्र,सिरसागंज फिरोजाबाद,दीवान बाजार गोरखपुर,बहलोलपुर गौतमबुद्ध नगर,कमालपुर वाराणसी,अजीत नगर,फतेहाबाद आगरा,तुर्कमानपुर गोरखपुर,बाजारडीहा वाराणसी,भदानवाडा मथुरा,नंगला कालर अलीगढ़,लोनी गाजियाबाद,गुरसेनगंज कानपुर नगर,सरैया वाराणसी,खेरागढ़ आगरा,टेलीपाडा अलीगढ़,जयंतीपुर मुरादाबाद,सोरिख कानपुर नगर,अलायपुरा वाराणसी,लल्लापुरा खुर्द-2 वाराणसी,थाना भवन शामली,शाहगंज जौनपुर,कानपुर मेन सेंटर,समधन कानपुर नगर, इलाहीबाग गोरखुपर,बंधु कच्ची बाग वाराणसी,नेहरूनगर एटा,लखीपुरा मेरठ,बागेश्वरी देवी वाराणसी,गोवर्धन मथुरा,बालूबीर वाराणसी,पिचारी आजमगढ़,रेहमत नगर मुरादाबाद

    लोनी समेत कम कवरेज वाले क्षेत्रों में दो अतिरिक्त सत्र आयोजित करते हुए कवरेज को शत प्रतिशत कराया जाएगा। लोगों के बाहर चले जाने से टीकाकरण प्रभावित होता है।

    - डॉ. अखिलेश मोहन, सीएमओ