गाजियाबाद स्टेशन पर बड़ा हादसा टला: प्लेटफाॅर्म की बजाय मेन लाइन पर पहुंची ऊंचाहार एक्सप्रेस, मची अफरा-तफरी
गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर ऊंचाहार एक्सप्रेस मेन लाइन पर रुकने से बड़ा हादसा टल गया। रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत पीछे से आ रही ट्रेनों को रोका। ट्रेन लगभग आधे घंटे तक मेन लाइन पर खड़ी रही जिससे यात्रियों में बेचैनी हुई। जांच के आदेश दे दिए गए हैं और जिम्मेदार लोग एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। रेलवे स्टेशन गाजियाबाद पर मंगलवार रात बड़ा हादसा होने से टल गया। गाड़ी संख्या 14218 ऊंचाहार एक्सप्रेस प्लेटफाॅर्म की बजाय मेन लाइन पर आकर रुकी। जबकि मेन लाइन से 350 से अधिक गाड़ियां प्रतिदिन गुजरती है। गनीमत रही कि तुंरत ही रेलवे स्टाफ ने पीछे आ रही गाड़ियों को कंट्रोल किया और हादसा टल गया। ट्रेन आधे घंटे तक ट्रेन प्लेटफाॅर्म पर रुकी रही। जीआरपी और आरपीएफ ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था को संभाला।
मेन लाइन नंबर आठ पर आकर रुकी
ऊंचाहार एक्सप्रेस ट्रेन को गाजियाबाद स्टेशन में स्टाॅपेज है। मंगलवार रात को यह ट्रेन प्लेटफाॅर्म लाइन की बजाय 23:08 बजे डाउन मेन लाइन नंबर आठ पर आकर रुकी। गलती संज्ञान में आती है रेलवे स्टाफ ने मेन लाइन पर सेटिंग कराना शुरू किया। पीछे की गाड़ियों को कंट्रोल किया गया। लाइन की सेटिंग करने में 10 मिनट लग गए। इस दौरान ट्रेन मेन लाइन पर ही खड़ी रही।
समझाकर ट्रेन में बैठाया गया
हालांकि, यात्रियों को पता नहीं चला कि यह ट्रेन मेन लाइन पर क्यों रोकी गई है। इस ट्रेन का स्टाॅपेज दो मिनट है। अधिक समय होने पर यात्रियों ने ट्रेन खड़ा होने का कारण पूछताछ करनी शुरू कर दी। सुरक्षा की दृष्टि से जीआरपी और आरपीएफ को तैनात कर दिया गया। आरपीएफ और जीआरपी ने लोगों को समझाया और धैर्य रखने के लिए कहा। हालांकि इसके बाद भी कुछ यात्री ट्रेन से नीचे उतर आए। उन्हें समझाकर ट्रेन में बैठाया गया।
ट्रेन को मेन लाइन से 23:38 बजे प्लेटफाॅर्म संख्या दो पर प्लेस किया गया। जो लोग ट्रेन का इंतजार कर रहे थे वह प्लेटफाॅर्म से ट्रेन में बैठ गए। 10 मिनट तक ट्रेन प्लेटफाॅर्म पर खड़ी रही। लाइन क्लीयर होने के बाद रात 23:48 बजे ट्रेन को रवाना किया गया। मामले का संज्ञान लेकर रेलवे के उच्चाधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं।
एक दूसरे पर डालते नजर आए जिम्मेदार
गाड़ी में ट्रेन मैनेजर एलएल मीना, मुख्यालय टूंडला और लोको पायलट मयंक शर्मा, मुख्यालय टूंडला तैनात थे। ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर गाजियाबाद ज्ञान सिंह तैनात थे। इस मामले के बाद जिम्मेदार लोग एक दूसरे पर गलती डालते हुए नजर आए। कोई इसमें मानवीय भूल बताने लगा तो कोई इसे मशीनरी की दिक्कत बताने लगा। हालांकि, जांच के बाद ही स्पष्ट होगा एसा क्यों हुआ।
आगे की कार्रवाई की जाएगी
"ऊंचाहार एक्सप्रेस ट्रेन के प्लेटफाॅर्म की बजाय मेन लाइन पर जाने के मामले की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।"
-हिमांशु शेखर, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, रेलवे।
यह भी पढ़ें- ट्रेनों पर पथराव पर लगेगी लगाम, इस तकनीक से उपद्रवियों पर शिकंजा कसेगी GRP
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।