Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: गाजियाबाद मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

    Updated: Thu, 29 May 2025 04:03 PM (IST)

    इंदिरापुरम पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया जिनमें से एक पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उनके पास से चोरी की बाइक चेन तमंचा और कारतूस बरामद किए। पूछताछ में पता चला कि वे एनसीआर में स्नैचिंग करते थे और सामान दिल्ली में बेचते थे। आरोपियों पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

    Hero Image
    मुठभेड़ के बाद पुलिस की गिरफ्त में आरोपित: सौ. पुलिस

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। इंदिरापुरम कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उनके पास से एक चेन, तमंचा, कारतूस, चोरी की बाइक बरामद की है।

    सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस की टीम बुधवार रात को वैशाली सेक्टर पांच-छह पुलिया पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर दो संदिग्ध आते हुए दिखे। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो आरोपित बाइक मोड़कर भागने लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भागने के दौरान बाइक फिसलकर गिर गई। पुलिस ने पीछा किया तो जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गोली बदमाश के पैर में जा लगी। वह घायल होकर गिर गया।

    पुलिस ने साहिबाबाद गांव के घायल विशाल पुत्र दयाचन्द और विशाल वर्मा पुत्र राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपितों ने पुलिस को बताया कि दोनों आरोपित एनसीआर राहगीरों से स्नैचिंग करते थे।

    दिल्ली में जाकर बेच देते थे। बेचकर मिलने वाले रुपये को आपस में बांटकर खर्च करते थे। बरामद चेन दो दिन पूर्व वसुन्धरा से एक महिला के गले से छीना था।

    बरामद बाइक नोएडा से चोरी की थी। विशाल पुत्र दयाचन्द के खिलाफ लूट, चोरी, स्नैचिंग, आर्म्स एक्ट, एक्साइज एक्ट व एनडीपीएस एक्ट आदि के 12 से अधिक मुकदमे विशाल पुत्र राजकुमार के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज हैं।