Ghaziabad Encounter: 15 लाख रुपये की लूट का खुलासा, 2 आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र में स्टांप विक्रेता से 15 लाख की लूट का पुलिस ने खुलासा किया। मुठभेड़ के बाद दो आरोपी गिरफ्तार किए गए जिनके पैरों में गोली लगी है। पुलिस ने आरोपियों से 7.30 लाख रुपये पिस्टल तमंचा कारतूस और स्कोर्पियो कार बरामद की है। बदमाशों ने स्कोर्पियो से रेकी कर वारदात को अंजाम दिया था।
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। टीला मोड़ थाना क्षेत्र में मंगलवार को स्टांप विक्रेता से हुई 15 लाख की लूट का रविवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है। टीला मोड़ क्षेत्र में रविवार सुबह दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है।
दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है और दोनों घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। आरोपितों के पास से पुलिस ने लूट के 7:30 लाख रुपये, पिस्टल तमंचा, कारतूस व स्कॉर्पियो कार बरामद की हैं । बदमाशों ने स्कॉर्पियो कर से रेकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में बदमाशों के दो साथी अभी फरार हैं पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।