गाजियाबाद में बदलेगी ट्रैफिक व्यवस्था, इन 20 प्रेशर प्वाइंट्स पर 24 घंटे तैनात रहेंगे ट्रैफिककर्मी
गाजियाबाद में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने कई कदम उठाए हैं। ड्यूटी प्वाइंट्स की संख्या बढ़ाकर 216 कर दी गई है और 20 स्थानों पर 24 घंटे ट्रैफिक कर्मी तैनात रहेंगे। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए पुलिस ने कार्ययोजना बनाई है और उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। शहर के 20 स्थानों पर 24 घंटे यातायातकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए ट्रैफिक पुलिस कई उपाय अपना रही है। इसके तहत जिन स्थानों पर यातायातकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती है उनकी संख्या 181 से बढ़ाकर 216 कर दी गई है।
अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को भी ट्रैफिक में तैनात किया गया है। अब एक एसीपी की बजाय ट्रैफिक में तीन एसीपी बनाए गए हैं और यातायात निरीक्षक छह से बढ़ाकर नौ कर दिए गए हैं। ट्रैफिक दारोगा 86 से बढ़ाकर 135 कर दिए गए हैं।
20 स्मार्ट यातायात बूथ बनाने का फैसला
सोमवार को पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि सड़क हादसों में कमी लोन, हादसों में होने वाली मौत की संख्या घटाने, जाम के स्थानों को चिन्हित कर उन्हें कम करने पर तेजी से काम किया जा रहा है।
गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने कार्ययोजना बनाकर सुधार के प्रयास शुरू किए हैं। इसके तहत ड्यूटी प्वाइंट में बढ़ोतरी, 24 घंटे ट्रैफिक ड्यूटी, 20 स्मार्ट यातायात बूथ बनाने का निर्णय लिया गया है। सप्ताहंत में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।
वाहनों की जांच करने के साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच कर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। इससे वीकेंड में होने वाले हादसों में कमी आएगी। डीएमई पर एनएच-नौ के सभी अंडरपास एवं प्रवेश व निकास मार्गों पर रिफ्लेक्टिव साइनेज बोर्ड लगाए जाएंगे। एनएच-नौ पर सभी अंडरपास पर विपरीत दिशा में चलने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए एएनपीआर कैमरे लगाने पर भी सहमति बनी है।
40 हजार वाहन ऐसे जिन पर पांच से अधिक चालान
एडीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद का कहना है कि आरटीओ को 1339 ऐसे वाहन चालकों के डीएल निरस्तीकरण के लिए भेजे गए हैं। इन वाहन चालकों पर 10 से ज्यादा चालान हैं। जबकि जनपद में करीब 40 हजार वाहन ऐसे हैं जिन पर पांच से ज्यादा चालान हैं। इन वाहनों का डाटा तैयार है। ऐसे वाहनों के चालान में बढ़ोतरी होने पर आने वाले दिनों में प्रभावी कार्रवाई के विषय में विचार किया जाएगा।
आइटीएमएस का कंट्रोल रूम पुलिस भी बनाएगी
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आलोक प्रियदर्शी के मुताबिक नगर निगम आइटीएमएस प्राेजेक्ट के तहत शहर में एक हजार से ज्यादा कैमरे विभिन्न चरणों में लगाएगा। पुलिस के पास भी इन कैमरों की फुटेज के लिए कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। जिससे सड़क हादसों और अपराध पर निगरानी रखी जा सके।
इन स्थानों पर 24 घंटे रहेंगे ट्रैफिककर्मी
डासना अंडरपास, संतोष मैक्सवेल अस्पताल हापुड़ रोड, हापुड़ चुंगी चौराहा, अजनारा राजनगर एक्सटेंशन, मोहननगर, भोपुरा पसौंडा, महाराजपुर, यूपी गेट, जयपुरिया मॉल , लालकुआं, आप्यूलेंट मॉल, हापुडृ तिराहा, नया बस अड्डा, पुराना बस अड्डा चौराहा, चौधरी मोड़, साजन मोड़, सुखसागर बैंक्वट हॉल, होटल रेड वेलवेट इनमेनटेक कॉलेज डासना, सेक्टर-62 माडल टाउन और विजयनगर तिराहा

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।