Delhi Meerut Expressway पर कब तक रहेगा रूट डायवर्जन? घर से निकलने से पहले जरूर देख लें अपडेट
गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दिल्ली जाने वाले वाहनों का प्रवेश बंद होने से एनएच-9 पर लंबा जाम लग गया। सुबह वाहनों को प्रवेश दिया गया लेकिन दोपहर में फिर बंद कर दिया गया। शिवरात्रि के कारण शहर में कुछ रास्तों पर यातायात बदला गया है। लालकुआं पर जलभराव से भी परेशानी हुई।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रसेवे पर सोमवार आधी रात से ट्रैफिक पुलिस ने डीएमई में दिल्ली जाने वाले प्रवेश प्वाइंट पर वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया। रात में यातायात सामान्य हुआ, लेकिन मंगलवार सुबह व्यस्त समय में दिल्ली जाने वाले वाहनों की भीड़ बढ़ने के कारण एनएच-9 पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। वाहन चालकों की भी यातायातकर्मियों से नोकझोंक हुई।
इसके बाद पुलिस ने सुबह नौ बजे वाहनों को प्रवेश दे दिया, लेकिन भारी वाहनों को एनएच-9 से ही निकाला। दोपहर 12 बजे से दोबारा प्रवेश बंद कर दिया गया। हालांकि, देर शाम को डीएमई और एनएच-9 पर यातायात सामान्य रहा। बुधवार सुबह तक यही व्यवस्था रहेगी। बुधवार को जीटी रोड पर लालकुआं से सीमापुरी बॉर्डर के बीच टेंपो नहीं चलेंगे।
सोमवार देर रात 12 बजे ट्रैफिक पुलिस ने डीएमई पर दिल्ली जाने वाली लेन पर वाहनों का प्रवेश तीन स्थानों पर रोक दिया। भोजपुर टोल प्लाजा, आइएमएस डासना के पास और आइपीईएम के सामने डीएमई प्रवेश प्वाइंट पर वाहनों का प्रवेश रोके जाने से मंगलवार सुबह व्यस्त समय में वाहनों की कतार लग गई।
आइपीईएम पर डीएमई में प्रवेश करने से रोके जाने पर लालकुआं पुल तक वाहन जाम में फंस गए। आफिस के लिए देरी होने पर वाहन चालकों की पुलिस के साथ नोंकझोंक भी हुई। वाहनों का दबाव बढ़ने और लोगों के विरोध को देखते हुए पुलिस ने निजी वाहनों को प्रवेश दिया, लेकिन कामर्शियल वाहनों को रोक दिया।
ऐसे वाहनों को एनएच-नाै पर ही दिल्ली जाने के लिए कहा गया, लेकिन वाहनों की कतार में कामर्शियल वाहन भी होने और प्रवेश प्वाइंट पर उन्हें अलग करने के चक्कर में जाम से राहत नहीं मिली। मौके पर करीब तीन किमी लंबा जाम लग गया। दोपहर में जाकर हालात सामान्य हुए।
आज स्टेशन कट से घंटाघर की तरफ नहीं जाएंगे वाहन
ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि बुधवार को शिवरात्रि होने के कारण दूधेश्वरनाथ मंदिर पर श्रद्धालुओं और कांवड़ियों की भीड़ रहेगी। इसलिए हापुड़ तिराहे से घंटाघर की तरफ एवं चौधरी मोड़ से घंटाघर की तरफ वाहनों को जाने नहीं दिया जाएगा।
वहीं, जीटी रोड पर घंटाघर की तरफ जाने वाले वाहनों को अंबेडकर रोड से पुराना बस अड्डा, हापुड़ रोड और ठाकुरद्वारा तिराहा होते हुए जाना होगा। इसी तरह हापुड़ तिराहे से वाहनों को घंटाघर की तरफ जाने नहीं दिया जाएगा। इन वाहनों को हापुड़ तिराहे से पुराना बस अड्डा हाेते हुए हापुड़ रोड एवं अंबेडकर रोड की तरफ निकाला जाएगा।
तेज वर्षा के कारण लालकुआं पर जलभराव, वाहनों की कतार लगी
मंगलवार दोपहर तेज वर्षा के कारण लालकुआं पुल के नीचे एवं आसपास जलभराव होने से वाहन चालकों को परेशानी हुई। दिल्ली की तरफ से आने वाले कट, जीटी रोड से हापुड़ की तरफ मुड़ने वाले कट पर भी जलभराव हो गया। इससे वाहन चालकों को जाम से जूझना पड़ा।
मंदिर जाने वालों के लिए पार्किग व्यवस्था
- हापुड़ रोड से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग नवयुग मार्केट में रहेगी
- जीटी रोड पर लालकुआं की तरफ से आने वाले श्रद्धालु वाहन घंटाघर रामलीला मैदान में खड़ा करेंगे
- विजयनगर की तरफ से आने वाले श्रद्धालु चांदमारी मैदान में वाहन खड़ा कर पैदल मंदिर तक जाएंगे
साहिबाबाद में सामान्य रहा यातायात
मंगलवार को साहिबाबाद क्षेत्र में जीटी रोड, डीएमई और एनएच-नौ पर यातायात सामान्य रहा। यूपी गेट पर भी ट्रैफिक पुलिस यातायात नियंत्रित करती दिखी।
दिल्ली में भी रहा वाहनों का दबाव
मंगलवार को डांक कांवड़ कम संख्या में कांवड़ मार्गों पर आए। इस वजह से यमुनापार में सोमवार की तरह जाम की स्थिति देखने को नहीं मिली। मंगलवार को व्यवस्थित तरीके से पुलिस ने यातायात को संभाला। सुबह के वक्त एनएच-नौ पर कांवड़ शिविरों के पास थोड़ा जाम लगा। शाहदरा जीटी रोड गाज़ियाबाद से कश्मीरी गेट जाने वाला मार्ग आम वाहनों के लिए बंद रहा।
डाक कांवड़ निकलने की वजह से डीएमई पर वाहनों का प्रवेश रोका गया। सुबह दो घंटे के लिए यातायात खोल दिया गया था, लेकिन दोपहर में फिर डीएमई में प्रवेश बंद कर दिया गया। बुधवार सुबह तक यही व्यवस्था रहेगी। - जियाउद्दीन अहमद, एसीपी ट्रैफिक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।