Traffic Challan: गाजियाबाद में इन गाड़ियों पर ताबड़तोड़ एक्शन, ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान
गाजियाबाद (Ghaziabad Traffic Challan) में यातायात पुलिस ने बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाले वाहनों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया। इस दौरान नंबर प्लेट से छेड़छाड़ करने और बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों पर भी कार्रवाई की गई। पुलिस ने एक साथ कई स्थानों पर अभियान चलाकर 436 वाहनों के चालान किए। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद में यातायात पुलिस बृहस्पतिवार को बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। नंबर प्लेट से छेड़छाड़ और बिना नंबर प्लेट लगे वाहनों पर भी कार्रवाई की गई।
एडीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद के मुताबिक पुलिस ने जिले में कई स्थानों पर एक साथ अभियान चलाकर 436 वाहनों के चालान किए। उनका कहना है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर अभियान लगातार जारी रहेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।