Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: 8,196 अभ्यर्थियों ने छोड़ी UPSC प्रारंभिक परीक्षा, जानें वजह

    By Abhishek Singh Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sun, 25 May 2025 03:54 PM (IST)

    गाजियाबाद में रविवार को संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई। पहली पाली में 23040 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 8196 अनुपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई जिसके लिए कई अधिकारियों को नियुक्त किया गया था। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर प्रतिबंध लगाया गया था।

    Hero Image
    8,196 उम्मीदवारों ने यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा छोड़ दी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को जिले के 51 केंद्रों पर दो पालियों में हुई। पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक 23,040 अभ्यर्थियों में से 8,196 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी, वे अनुपस्थित रहे। करीब 64 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी दीपक मीना ने बताया कि यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स और मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

    इनके अलावा परीक्षा केंद्रों पर तीन सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, सात जोनल मजिस्ट्रेट, 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 51 एलआईओ के साथ ही पर्याप्त संख्या में पुरुष और महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

    परीक्षा की दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी। परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने पर रोक लगाई गई है।