Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में ताले तोड़कर गोदाम और मकान से सामान चोरी कर ले गए बदमाश, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 08:18 AM (IST)

    गाजियाबाद में बदमाशों ने हिंडन विहार स्थित एक गोदाम से 400 किलो एल्यूमीनियम चुरा लिया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। वहीं गोविंदपुरम में एक घर से 30-40 हजार रुपये और अन्य सामान चोरी हो गया। पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    हिंडन विहार में स्क्रैप के गोदाम पर ईको कार में चोरी करने आए चोर। वीडियो ग्रैब

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। बदमाशों ने हिंडन विहार में शुक्रवार देर रात स्क्रेप गाेदाम का ताला तोड़कर करीब 400 किलो एल्यूमीनियर चोरी कर बदमाश ले गए। इको कार लेकर आए बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गए हैं।

    चोरी की अन्य घटना गोविंदपुरम की है। घर का ताला तोड़कर बदमाश करीब 40 हजार रुपये और अन्य सामान चोरी कर ले गए। पीड़ितों ने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई करने की मांग की है।

    हिंडन विहार गली नंबर चार निवासी सलीम ने बताया कि उनका हिंडन विहार में ही स्क्रेप का गोदाम है। शुक्रवार देर रात करीब तीन बजे उनके यहां इको वैन से आए तीन बदमाश उनके गोदाम से करीब 400 किलो एल्यूमीनियम ले गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़ित की शिकायत पर नंदग्राम पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोरी की अन्य घटना गोविंदपुरम की है। पीड़ित अभिषेक चौधरी ने पुलिस को बताया कि 26 अगस्त को वह स्कूल गए थे। लौटने पर उनके मकान का ताला टूटा मिला और दरवाजे खुले थे।

    छानबीन में पता चला कि चोर उनके घर में रखे 30-40 हजार रुपये, कपड़े और अन्य सामान चोरी कर ले गए। डीसीपी सिटी धवल जायसवाल ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच कराई जा रही है। शीघ्र आरोपितों को गिरफ्तार कर माल बरामद किया जाएगा।