Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ghaziabad News: पार्टी में जाने के लिए बोलकर घर से निकले थे सोनू और मोहिनी, फिर ऑटो स्टैंड में मिली लाश

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 07:55 AM (IST)

    गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के पास मिली किशोरी मोहिनी का शव। पुलिस जांच में पता चला कि वह सोनू नामक युवक के साथ स्कूटी पर आई थी दोनों ने पार्टी जाने की बात कही थी। सीसीटीवी फुटेज में स्कूटी स्टेशन की तरफ आती नहीं दिखी। किशोरी की जेब से एक सुसाइड नोट मिला जिसमें साथ मरने की बात लिखी थी। पुलिस सोनू की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    पार्टी में जाने के लिए बोलकर निकले थे सोनू और किशोरी

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। रेलवे स्टेशन के बाहर आटो स्टैंड में रविवार सुबह मिले किशोरी मोहिनी के शव मामले में पुलिस की जांच में सामने आया है कि किशोरी और उसके साथ आए युवक सोनू ने अपने-अपने घर पार्टी में जाने की बात बोली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार शाम को सोनू ने अपने दुकान मालिक से उनकी स्कूटी पार्टी में जाने के लिए मांगी थी। पुलिस का कहना है कि रेलवे स्टेशन के आसपास लगे कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी, लेकिन उसमें स्कूटी स्टेशन की तरफ आते हुए नहीं दिखी है।

    सूरजपुर थानाक्षेत्र निवासी किशोरी की मौत की गुत्थी सुलझती हुई नहीं दिख रही है। पुलिस का कहना है कि किशोरी और सोनू दोनों स्कूटी पर स्टेशन के बाहर आए थे। दोनों ट्रेन से कहीं बाहर जाना चाहते थे और अचानक उन्होंने अपना विचार बदल दिया या दोनों के बीच ऐसा कुछ हुआ जिससे किशोरी को जहरीला पदार्थ खाना पड़ा।

    सोनू के पकड़े जाने पर ही किशोरी की मौत का राज खुल सकेगा। किशोरी ने सोनू के साथ पहले सुसाइड नोट लिखा फिर जहरीला पदार्थ खाया या सोनू ने उसे झांसे में लेकर पहले जहरीला पदार्थ खिला दिया फिर खुद मौके से फरार हो गया। इन सारे सवालों के जवाब सोनू के पकड़े जाने पर ही मिल सकेंगे।

    पुलिस की जांच में सामने आया है कि सोनू और किशोरी दोनों साकीपुर में किराए पर रहते थे इसी बीच दोनों के बीच दोस्ती हो गई। किशोरी की पेंट की जेब से मिले सुसाइड नोट में लिखा भी है कि हम दोनों साथ जी नहीं सकते, लेकिन साथ मर तो सकते हैं।

    शव मिलने के बाद पोस्टमार्टम कराकर स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया था। मामले की जांच सूरजपुर थाना पुलिस कर रही है। रेलवे स्टेशन के आसपास के सीसीटीवी कैमरों में स्कूटी नहीं दिखी है।

    - धवल जायसवाल, डीसीपी सिटी