Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर किशोरी से दुष्कर्म, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर करवाई पांच लाख की चोरी

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 05:15 PM (IST)

    गाजियाबाद के मोदीनगर में एक 16 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक युवक ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद उसे होटल में नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना ली। फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे 5 लाख रुपये के जेवर ठग लिए। पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है और मामले की जांच जारी है।

    Hero Image
    अश्लील वीडियो प्रसारित की धमकी देकर किशोरी से हड़पे पांच लाख के जेवर

    जागरण संवाददाता, मोदीनगर। कोतवाली क्षेत्र की एक काॅलोनी में 16 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपी ने उनकी अश्लील वीडियो मोबाइल में रिकार्ड की।

    वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किशोरी से पांच लाख कीमत के जेवर ठग लिए। किशोरी के मामा ने मोदीनगर थाने में शिकायत दी है। जिसके बाद पुलिस जांच कर रही है।

    मामा के मुताबिक, उनकी 16 वर्षीय भांजी की कुछ महीने पहले एक युवक से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई। दोनों में बाते होने लगी। मिलना जुलना शुरू हो गया।

    आरोप है कि आरोपी एक महीने पहले भांजी को एक होटल में लेकर गया। वहां नशीला पदार्थ देकर उनके साथ दुष्कर्म किया। होश में आने पर किशोरी को पता चला तो उन्होंने विरोध किया। इस पर आरोपी ने उन्हें अश्लील वीडियो दिखाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसे वायरल करने की धमकी देकर किशोरी को चुप करा दिया। अब आरोपी ने किशोरी को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर घर से करीब पांच लाख के जेवर किशोरी से मंगा लिए।

    किशोरी ने बदनामी के डर से आरोपी को जेवर दिए। वह कई दिन से गुमसुम थी। इस पर स्वजन ने पूछा तो किशोरी रोने लगी। उसने बिलखते हुए स्वजन को सारी बात बताई।

    इस पर मामा ने थाने में शिकायत दी। मामले में एसीपी का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner