Ghaziabad News: स्वच्छता का पढ़ाया पाठ, मेयर और नगर आयुक्त ने स्वर्णजयंती पार्क में लगाई झाड़ू
गाजियाबाद के स्वर्णजयंती पार्क में नगर निगम द्वारा स्वच्छता महोत्सव का आयोजन किया गया। महापौर और नगर आयुक्त ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। लोगों की शिकायतों पर इंदिरापुरम में नाले तोड़कर मलबा छोड़ने वाली कंस्ट्रक्शन फर्म को हटाने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया और स्वच्छता शपथ दिलाई।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। इंदिरापुरम के स्वर्णजयंती पार्क में नगर निगम ने बुधवार को स्वच्छता महोत्सव का आयोजन किया। इस दौरान लोगों को स्वच्छता पर अधिकारियों ने जानकारी दी। महापौर सुनीता दयाल व नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक समेत अन्य अधिकारियों ने पार्क में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया।
इस दौरान लोगों ने शिकायत दी कि इंदिरापुरम में कई जगह नाले तोड़कर मलबा मौके पर ही छोड़ा गया है। कई रास्ते बंद हैं और लोगों को इससे परेशानी उठानी पड़ रही है। इस पर महापौर और नगर आयुक्त ने कंस्ट्रक्शन फर्म लिसा को हटाने और कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
महापौर सुनीता दयाल और नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कार्यक्रम में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया व निगम द्वारा कराए जा रहे कार्याें की जानकारी दी। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मिथिलेश ने बताया कि महोत्सव के तहत इंदिरापुरम के लोगों से संपर्क करते हुए मौके पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करने के लिए संबंधित टीम को निर्देश भी दिए गए।
स्वर्णजयंती पार्क के पास हो रहे नाला निर्माण के बाद मलबा तत्काल उठाने के लिए निर्देशित किया गया। सभी लोगों ने सेंट्रल वर्ज का निरीक्षण करने की अपील की तो अधिकारी मौके पर पहुंचे गंदगी की स्थिति को देखते हुए, महापौर और कंस्ट्रक्शन फर्म को तत्काल प्रभाव से हटाने व सेंट्रल वर्ज को तुरंत साफ करने के निर्देश दिए।
पार्षदों के साथ आसपास सफाई भी की गई। महापौर ने कहा कि स्वच्छता को बनाए रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस मौके पर अपर नगर आयुक्त अवनींद्र, डा. अनुज, महाप्रबंधक जलकल केपी आनंद, पार्षद संजय सिंह आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।