गाजियाबाद के अस्पतालों में लगातार बढ़ रही है मरीजों की संख्या, डॉक्टर अलर्ट मोड पर
गाजियाबाद के सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है जिससे डॉक्टरों की तैनाती बढ़ानी पड़ी है। बुखार और उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। जिला अस्पताल में एक मरीज की मौत हो गई। सर्वर डाउन होने से मरीजों को पर्ची बनवाने में परेशानी हुई। डॉक्टरों ने बारिश के बाद संक्रामक रोगों से बचाव के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। इन दिनों सरकारी और निजी अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। अस्पतालों में अतिरिक्त डॉक्टरों की नियुक्ति की गई है। इमरजेंसी में भी एक की जगह दो डॉक्टरों की ड्यूटी लगानी पड़ रही है।
शुक्रवार को जिला एमएमजी अस्पताल की इमरजेंसी में बुखार और उल्टी दस्त के 30 से अधिक गंभीर मरीज पहुंचे। देर शाम माता कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय अनीस को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सीएमएस डॉ. राकेश कुमार का कहना है कि परिजनों ने पूछताछ में बताया है कि अनीस को बुखार था। उनका दावा है कि परिजन अनीस को मृत अवस्था में इमरजेंसी में लाए थे।
दूसरे दिन भी सर्वर डाउन होने के कारण मरीजों को पर्ची बनवाने के लिए एक से दो घंटे तक लाइनों में खड़ा रहना पड़ा। शुक्रवार को जिला एमएमजी, संयुक्त अस्पताल और डूंडाहेड़ा अस्पताल की ओपीडी में कुल 3845 मरीज पहुंचे। इनमें 1920 महिलाएं, 1347 पुरुष और 514 बीमार बच्चे शामिल हैं। ओपीडी में पहुंचे मरीजों में 76 बच्चों समेत बुखार के 462 मरीज शामिल रहे।
इनमें से बुखार के 21 मरीज भर्ती हैं। फिजीशियन डॉ. आलोक रंजन का कहना है कि बारिश के बाद संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका बढ़ जाती है। बुखार के साथ-साथ उल्टी, दस्त, सांस लेने में तकलीफ, पेट में संक्रमण, टाइफाइड और मलेरिया के मामले बढ़ने लगते हैं। ऐसे में सावधानी बरतनी चाहिए। बाहर का खाना नहीं खाना चाहिए। रात में मच्छरदानी लगाकर ही सोना चाहिए।
दिन में पूरी बाजू के कपड़े पहनने चाहिए। घर और छत पर बारिश का पानी जमा न होने दें। एसी और कूलर का पानी नियमित रूप से निकालते रहें। गमलों की रोजाना सफाई करें। डेंगू मच्छर के लार्वा मिलने पर उन्हें नष्ट करें और कीटनाशक का छिड़काव करें।
17 को होगा छह प्राइवेट वार्ड का उद्घाटन
जिला एमएमजी अस्पताल में बने छह प्राइवेट वार्ड का उद्घाटन 17 सितंबर को होगा। सीएमएस डॉ. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सांसद अतुल गर्ग के अलावा शहर विधायक संजीव शर्मा और मुरादनगर विधायक अजीतपाल त्यागी मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर, 17 सितंबर को पहली बार ओपन ओपीडी का आयोजन किया जा रहा है। डॉक्टर अपने कक्ष में बैठने के बजाय, परिसर के बाहर बैठकर मरीजों को देखेंगे। मरीजों के लिए एक विशेष टेंट लगाया जाएगा। रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।