Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में अपना घर का सपना होगा पूरा, सन सिटी टाउनशिप डीपीआर को मिली मंजूरी

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 09:29 PM (IST)

    गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने सन सिटी टाउनशिप की संशोधित डीपीआर को मंजूरी दे दी है जिससे 2420.11 एकड़ भूमि पर हाईटेक टाउनशिप का विकास होगा। बोर्ड बैठक में स्वीकृति के बाद इसे शासन को भेजा जाएगा। इस योजना के लागू होने से भूखंडों की खरीद-बिक्री शुरू हो जाएगी और क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिलेगी।

    Hero Image
    सन सिटी हाईटेक टाउनशिप में जल्द खरीदे जा सकेंगे भूखंड। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद।Ghaziabad Sun City Township: सन सिटी टाउनशिप की 2,420.11 एकड़ भूमि की संशोधित डीपीआर पर मांगी गई आपत्ति व सुझाव का प्राधिकरण ने निस्तारण कर दिया। बोर्ड बैठक में इसकी स्वीकृति के बाद शासन को भेजा जाएगा। इसके लागू होने के बाद सन सिटी टाउनशिप में लोग भूखंड खरीद सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति की बैठक में मैसर्स सन सिटी हाईटेक इंफ्रास्ट्रेक्चर्स प्राइवेट लि. की संशोधित डीपीआर को मंजूरी दी गई थी। डासना, बयाना, नायफल, सादिकपुर काजीपुरा, सादतनगर इकला और रघुनाथपुर के गांव की 2,420.11 एकड़ भूमि पर हाईटेक टाउनशिप विकसित होगी।

    जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह के अनुसार उच्च स्तरीय समिति की मंजूरी के बाद संशोधित डीपीआर पर आपत्ति व सुझाव के लिए 30 दिन का समय दिया गया था, जिसका निस्तारण कर दिया गया।

    अब संशोधित डीपीआर को आगामी 27 अगस्त को प्रस्तावित बोर्ड बैठक में रखकर मंजूरी दिलाई जाएगी। जहां से स्वीकृति मिलने पर इसे शासान को भेजा जाएगा। फिर शासन स्तर से ये लागू हो सकेगी। साथ ही टाउनशिप में विकास कार्य तेज हो सकेगा।