तिलक लगाने पर छात्रों को स्कूल में नहीं मिली एंट्री, खबर मिलते ही पहुंचे हिंदू संगठन; किया हनुमान चालीसा का पाठ
गाजियाबाद के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में दो छात्राओं ने शिक्षिका पर तिलक लगाने के कारण कक्षा में प्रवेश न देने का आरोप लगाया है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने हनुमान चालीसा का पाठ कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य ने मामले की जांच और धार्मिक भावनाओं का सम्मान करने का आश्वासन दिया।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में दो छात्राओं ने तिलक लगाकर जाने पर एक शिक्षिका पर कक्षा में प्रवेश न देने का आरोप लगाया है।
छात्राओं का कहना है कि वह तिलक लगाकर स्कूल जाती हैं तो उन्हें प्रताड़ित कर रही है और कक्षा में फेल करने की धमकी दी जा रही है।
मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारी स्कूल पहुंचे और मुख्य द्वार पर सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ कर विरोध प्रदर्शन किया।
विश्व हिंदू परिषद महानगर के अध्यक्ष आलोक गर्ग के नेतृत्व में पदाधिकारी स्कूल प्रधानाचार्या से मिले और शिक्षिका की शिकायत की।
प्रधानाचार्य ने आश्वासन दिया कि किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाई जाएगी। इस संबंध में शिक्षिका से पूछताछ की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।