Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सड़कों पर बंद होनी चाहिए आवारा कुत्तों की फीडिंग', गाजियाबाद की सोसायटी में बोले भाजपा नेता विजय गोयल

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 08:02 AM (IST)

    गाजियाबाद के निलाया ग्रीन सोसायटी में आवारा कुत्तों के आतंक से लोग परेशान हैं। भाजपा नेता विजय गोयल ने निवासियों की समस्याएं सुनीं और एकजुट होकर आवाज उठाने का आह्वान किया। बच्चों ने प्रदर्शन कर सुरक्षित माहौल की मांग की। निवासियों ने कुत्तों के आतंक के खिलाफ अभियान चलाने का संकल्प लिया क्योंकि प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

    Hero Image
    ग्रीन सोसायटी में बैठक के दौरान मंच से संबोधन करते पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल। सौ. सुधी पाठक

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित निलाया ग्रीन सोसायटी के लोग इन दिनों आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान हैं। स्थिति यह है कि बच्चों और बुजुर्गों के लिए घर से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है। रविवार को भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल सोसायटी पहुंचे और लोगों की समस्याएं सुनीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोसायटी के लोगों ने बताया कि आए दिन आवारा कुत्ते किसी न किसी को काट लेते हैं। डर के कारण बच्चे अब खेल के मैदान तक जाने से कतराते हैं। बुजुर्गों के लिए भी सुबह-शाम टहलना असुरक्षित हो गया है। शिकायतें कई बार दर्ज कराने के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

    विजय गोयल ने कहा कि यह केवल गाजियाबाद तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे देश में विकराल समस्या बन चुकी है। उन्होंने कहा कि जब तक नागरिक एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद नहीं करेंगे, तब तक जिम्मेदार विभाग इसे नजरअंदाज करते रहेंगे। स्ट्रीट डाग की फीडिंग सड़कों पर बंद होनी चाहिए।

    इसके अलावा जो कुत्ते काटने वाले हैं उन्हें पकड़कर शेल्टर होम्स में बंद करके रखना चाहिए, ना कि उन्हें 10 दिन बाद रखकर छोड़ना चाहिए। आवारा कुत्तों के खिलाफ यह आंदोलन चलता रहेगा।

    इस दौरान सोसाइटी के बच्चों ने हाथों में पोस्टर और प्लेकार्ड लेकर प्रदर्शन किया। पोस्टरों पर हमें सुरक्षित माहौल चाहिए और कुत्तों से बचाओ जैसे नारे लिखे थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और सभी ने मिलकर इस अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।