गाजियाबाद के इस अस्पताल में मरीज नहीं, आवारा कुत्ते फरमाते हैं आराम
गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल में आवारा कुत्तों का आतंक जारी है। कुत्ते ओपीडी और वार्डों में घूमते रहते हैं जिससे मरीजों में डर का माहौल है। हाल ही में एक कुत्ता सर्जिकल वेस्ट खाता हुआ पाया गया था जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने सख्ती दिखाई थी लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। सीएमएस ने आवारा कुत्तों को खदेड़ने के लिए एक विशेष टीम बनाने की बात कही है।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। जिला एमएमजी अस्पताल में आवारा कुत्तों का आतंक हैं। कभी ओपीडी तो कभी पुरूष वार्ड में घूमते रहते हैं। शुक्रवार को तो अस्पताल के किचन के सामने दो आवारा कुत्ते चैन से साेते रहे। वह भी तब जबकि कर्मचारी किचन को खुला छोड़कर खाना लेकर वार्डों में आते जाते रहे।
यह स्थिति तब है जबकि 14 अगस्त की सुबह को कुत्ते के मुंह सर्जिकल वेस्ट लग गया था। यह सर्जिकल वेस्ट वार्ड में रखे डस्टबिन से कुत्ते ने निकाला था। पहले वार्ड में मरीज के बेड के नीचे बैठकर इस वेस्ट को कुत्ता खाने लगा।
बाद में सर्जिकल वार्ड की दीवार के पास गैलरी में खड़े होकर कुत्ते ने आते-जाते मरीजों के बीच इस वेस्ट को तसल्ली से खाया। इस घटना के बाद अस्पताल में खलबली मच गई थी।
संबंधित से सीएमएस ने स्पस्टीकरण तक मांगा लेकिन इस सख्ती को कोई असर नहीं हुआ। फिर से अस्पताल में एक दो नहीं 20 से अधिक आवारा कुत्ते वार्डों में खुले घूम रहे हैं। चौकीदार से लेकर सुरक्षाकर्मी बेपरवाह हैं।
सीएमएस डॉ. राकेश कुमार सिंह का कहना है कि आवारा कुत्ते के प्रवेश को लेकर जल्द ही एक विशेष टीम बनाई जाएगी। यह टीम केवल आवारा कुत्तों और असामाजिक तत्वों को खदेड़ने का काम करेंगी। पूर्व में भी मेडिकल बायोवेस्ट कक्ष से खून की थैली लेकर कुत्ते भाग गये थे। इस पर खूब हंगामा हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।