Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में कुत्तों का आतंक और वैक्सीन की कमी, सांप काटने के मामले भी बढ़े; मरीजों को दी ये सलाह

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 07:19 PM (IST)

    गाजियाबाद में आवारा कुत्तों के आतंक से एंटी रेबीज वैक्सीन की कमी हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने शासन से टीके उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। पिछले 24 घंटों में 122 लोगों को कुत्तों ने काटा। वहीं दूसरी ओर बारिश के कारण सांप काटने के मामले भी बढ़े हैं जिससे अस्पतालों में एंटी स्नेक वेनम की मांग बढ़ गई है।

    Hero Image
    गाजियाबाद में आवारा कुत्तों के आतंक से एंटी रेबीज वैक्सीन की कमी हो गई है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। सरकारी अस्पतालों में हर तीसरे दिन एंटी रेबीज वैक्सीन और एंटी रेबीज सीरम खत्म हो रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने शासन को पत्र भेजकर अनुरोध किया है कि रेबीज से बचाव के लिए दोनों वैक्सीन समय पर उपलब्ध कराना जनहित में जरूरी है। पिछले 24 घंटे में कुत्तों ने 122 लोगों को काटा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन सभी ने जिला एमएमजी अस्पताल और संयुक्त अस्पताल पहुंचकर एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाई है। बुधवार को जिला एमएमजी अस्पताल को एंटी रेबीज सीरम की 28 शीशियां मिलीं। पांच दिन पहले मिली 22 शीशियां सोमवार को ही खत्म हो गई थीं। पूरे जिले में सिर्फ एमएमजी अस्पताल की इमरजेंसी में ही एंटी रेबीज सीरम लगाने की व्यवस्था है।

    रिपोर्ट के अनुसार शहर में कुल 233 लोगों को एंटी रेबीज वैक्सीन लगाई गई है। बुधवार को एमएमजी में कुल 147 लोगों को एंटी रेबीज वैक्सीन लगाई गई। इनमें से 82 लोगों को एआरवी की पहली डोज दी जा चुकी है। इनमें 12 बच्चे भी शामिल हैं। संजयनगर स्थित संयुक्त चिकित्सालय में 86 में से 40 लोगों को एआरवी की पहली खुराक दी जा चुकी है। इनमें 17 बच्चे भी शामिल हैं।

    सीएमएस डॉ. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि कुत्तों के काटने के कारण ओपीडी में अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। ऐसे में ईएमओ डॉ. नितिन प्रियदर्शी को एआरवी अनुभाग का प्रभारी बनाया गया है।

    कोई भी मरीज सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक ओपीडी में आकर संबंधित चिकित्सक से एआरवी और एआरएस का पर्चा बनवा सकता है। इसके साथ ही एंटी रेबीज सीरम लगवाने के लिए सीधे इमरजेंसी में जाकर सीरम ले सकते हैं। यह टीका निशुल्क लगाया जाता है। संबंधित मरीज को केवल आधार कार्ड की एक प्रति देनी होगी।

    दो माह में 150 से अधिक लोगों को सर्पदंश पर दिया गया एंटी स्नेक वेनम

    बारिश के कारण जिले के सरकारी अस्पतालों में सर्पदंश के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले दो माह में अस्पतालों में पहुंचे 150 से अधिक लोगों को एंटी स्नेक वेनम दिया जा चुका है। डॉ. आलोक रंजन का कहना है कि लोग काला जादू करने में समय बर्बाद करते हैं। यह सही नहीं है।

    बुधवार को मुरादनगर के फिरोजपुर गाँव निवासी 42 वर्षीय संजय कुमार को सुबह 4 बजे मवेशियों को चारा डालते समय सांप ने काट लिया। इसके बाद वह पास के गाँव में झाड़-फूंक कराने गए। संजय को चार घंटे बाद एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    हालत बिगड़ने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मंगलवार को कमला नेहरू नगर निवासी 33 वर्षीय मनोज, 5 सितंबर को शांति नगर निवासी 50 वर्षीय विजेंद्र कुमार, 2 सितंबर को 39 वर्षीय नावेद को सांप के काटने पर एंटी-स्नेक वेनम दिया गया।