Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad Train Fire: गाजियाबाद में स्पेशल ट्रेन में लगी आग, रेलवे अधिकारियों में मचा हड़कंप

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 09:32 AM (IST)

    गाजियाबाद के साहिबाबाद में एक स्पेशल ट्रेन के पार्सल कोच में आग लगने से हड़कंप मच गया। दिल्ली से पूर्णिया जा रही इस ट्रेन को तुरंत गाजियाबाद में रोका गया। कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया जिसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया। रेलवे अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।

    Hero Image
    गाजियाबाद में एक ट्रेन में आग लग गई। जागरण

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद (गाजियाबाद)। गाजियाबाद जनपद के साहिबाबाद में रेल पटरी पर दौड़ते वक्त एक ट्रेन में आग लग गई। वहीं, स्पेशल ट्रेन में आग लगने की सूचना पर रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इस अधिकारी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताजा जानकारी के मुताबिक, साहिबाबाद रेलवे स्टेशन पर आनंद विहार से पुनिया जा रही गरीब रथ ट्रेन (05580) के सामान की बोगी में बृहस्पतिवार सुबह 5:55 बजे आग लग गई। बोगी में रखा सामान जल गया। 

    सूचना पर अग्निशन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और ट्रेन के बाकी डिब्बो में आग लगने से रोका गया।

    मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि ट्रेन की पिछली बोगी में आग लगी, जिसमें सामान रखा था और पूरी तरह से बंद थी।

    दो जगह से काटा गया और आग को बुझाना शुरू किया गया। करीब दो से ढ़ाई घंटे आग बुझाने में लग गए। इस दौरान किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।