Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-NCR में स्वतंत्रता दिवस को देखते चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा टाइट, कई स्थानों पर हो रही चेकिंग

    By vinit Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Thu, 14 Aug 2025 07:02 PM (IST)

    स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गाजियाबाद में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने होटल बाजारों रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर चेकिंग अभियान चलाया और संदिग्धों से पूछताछ की। पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया जाएगा। पुलिस ड्रोन से निगरानी रख रही है और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।

    Hero Image
    स्वतंत्रता दिवस पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस कई स्थानों पर कर रही चेकिंग। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जनपद में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। पुलिस ने होटल, भीड़भाड़ भरे बाजार, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और माल्स में चेकिंग अभियान चलाया।

    चेकिंग के दौरान संदिग्धों को रोक पुलिस ने पूछताछ की। शुक्रवार को पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया जाएगा। सभी थानों और कार्यालयों में भी संबंधित अधिकारी ध्वजारोहण करेंगे।

    स्वतंत्रता दिवस के लिए पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। बृहस्पतिवार को रेलवे स्टेशन, नमो भारत, मेट्रो, बस अडडा, माल मल्टीप्लेक्स में पुलिस ने चेकिंग की। पुलिस ड्रोन से भी निगरानी रखे हुए हैं।

    संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। कई स्थानों पर बेरिकेडिंग लगाकर चेकिंग की गई। बीते कई दिन से पुलिस ने लगातार निगरानी बढ़ाई हुई है।

    पुलिसकर्मियों की डयूटी भी निरस्त की हुई हैं। पुलिस ने शाम को भी विशेष अभियान चलाया। शाम को बस अड्डा, सिहानी गेट बाजार, घंटाघर, रेलवे स्टेशन एवं रेलवे रोड, नया गाजियाबाद स्टेशन, पुराना बस अड्डा, आंबेडकर रोड समेत हाइवे और एक्सप्रेस वे पर चेकिंग की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आलोक प्रियदर्शी के मुताबिक पुलिस लाइन में स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।