Ghaziabad News: जीएसटी चोरी में फंसा स्क्रैप कारोबारी, 30 लाख रुपये कराए जमा
गाजियाबाद में राज्यकर विभाग ने जीएसटी चोरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। स्क्रैप कारोबारी से 30 लाख रुपये और एक रेस्टोरेंट से 5 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। विभाग ने बिलों में हेराफेरी की आशंका पर ऑनलाइन जांच की जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। कई अन्य रेस्टोरेंट भी निगरानी में हैं और जल्द ही उन पर भी कार्रवाई हो सकती है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। राज्यकर संग्रह विभाग की टीम ने जांच के दौरान स्क्रैप कारोबारी से जीएसटी चोरी पकड़ी है। 30 लाख रुपये जमा कराए है। वहीं, दो दिन पूर्व छापामार कार्यवाही के दौरान आरडीसी स्थित रेस्टोरेंट संचालक से 15 लाख रुपये की कर चोरी मामले में विभाग ने पांच लाख रुपये मौके पर जमा कराए हैं।
उक्त जानकारी देते हुए राज्यकर संग्रह विभाग की अपर आयुक्त ग्रेड-दो सरिता सिंह ने बताया कि स्क्रैप कारोबारी पर बिलों में हेराफेरी का संदेह होने पर ऑनलाइन जांच की गई, जिसमें जीएसटी चोरी मिलने पर राज्यकर विभाग की टीम ने मौके पर जाकर जांच की।
कैसे पकड़ी गई गड़बड़ी?
बिल और लेन-देन चेक करने के बाद गड़बड़ी पकड़े जाने पर विभागीय टीम की ओर से स्क्रैप कारोबारी से मौके पर ही 30 लाख रुपये जमा कराए गए। इसके अलावा सोमवार को आरडीसी के रेस्टोरेंट की जांच के दौरान जीएसटी चोरी मिलने पर 15 लाख का जुर्माना लगाया गया।
रेस्टोरेंट मालिक से जमा कराए पांच लाख रुपये
टीम द्वारा मौके पर रेस्टोरेंट मालिक से पांच लाख रुपये जमा कराए गए। उन्होंने बताया कि कई बड़े रेस्टोरेंट की आनलाइन निगरानी की जा रही है, जिनके बिलों में गड़बड़ियां मिल रही हैं। ऐसे रेस्टोरेंट के साथ ही ऐसे व्यापारियों पर विभाग की नजर है। साक्ष्य पूरे होने के बाद विभाग की ओर से कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।