Delhi-Meerut Expressway और NH-9 पर हादसों पर लगेगी लगाम, NHAI ने बनाया ये प्लान
गाजियाबाद में पुलिस और एनएचएआई अधिकारियों ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और एनएच नौ पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए बैठक की। दुर्घटनाओं को 50% तक कम करने का लक्ष्य है। एबीईएस कॉलेज के पास निकास द्वार चौड़ा होगा डीएमई पर रेलिंग लगेगी। सर्विस रोड बनेगा डिवाइडर ऊंचे होंगे। यातायात बूथ बनेंगे और रम्बल स्ट्रिप लगाए जाएंगे।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे(डीएमई) और एनएच नौ पर 50 फीसदी हादसों को कम करने के लिए शनिवार को पुलिस और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में यात्रियों की सुरक्षा से संबंधित अहम निर्णय लिए गए।
एनएच नौ पर एबीईएस कालेज के पास बने निकास और प्रवेश द्वार को चौड़ा किया जाएगा। वहीं डीएमई पर दोनों ओर यूपी गेट से डासना तक दोनों ओर रेलिंग लगाई जाएगी। जिससे पैदल चलने वाले लोग डीएमई को पार न कर सकें।
एडीसीपी यातायात सच्चिदानंद ने बताया कि हादसों को कम करने के लिए एनएचएआई के अधिकारियों के कार्ययोजना तैयार की गई है। निकास मार्गों पर रिफ्लेक्टिव साइनेज बोर्ड लगवाए जाएंगे। स्थानीय लोगों के लिए सर्विस रोड का निर्माण कराया जाएगा।
बुलंदशहर रोड को एनएच नौ से के पास से चौड़ा कराया जाएगा। यहां से डिवाइडर को ऊंचा कराया जाएगा। जिससे लोग डिवाइडर को न कूद सकें। आइएमएस कॉलेज के पास यातायात निरीक्षक के लिए कार्यालय का निर्माण कराया जाएगा।
पुलिसकर्मियों के लिए बनेंगे ट्रैफिक बूथ
दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पुस्ता उतार के पास लोनी साइड के दो पिलरों के बीच यातायात निरीक्षक के छह कार्यालयों का निर्माण कराया जाएगा। एम्बुलेंस, पेट्रोलिंग वाहन और रिकवरी वाहनों का संचालन होगा। अंडरपास के निकट कुछ लोग विपरीत दिशा में चलने के आदी हो गए हैं।
विपरीत दिशा में चलने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई के लिए एएनपीआर कैमरे लगाए जाएंगे। एनएच नौ और डीएम पर प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी। पुलिसकर्मियों के लिए 20 यातायात बूथ का निर्माण होगा। डीएमई और एनएच नौ पर रम्बल स्ट्रिप बनाए जाएंगे। यदि चालक को नींद आती है और वह दूसरी लेन में जाता है तो उसे पता चल जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।