Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जिला जज के एओ, ईडी कोर्ट की अहलमद और तीन वकीलों समेत 11 पर एफआईआर; जानें क्या है मामला

    By Jagran NewsEdited By: Kushagra Mishra
    Updated: Thu, 19 Jun 2025 05:41 PM (IST)

    गाजियाबाद के रामप्रस्थ कॉलोनी में आरटीआई कार्यकर्ता अमित किशोर जैन पर फायरिंग हुई जिसमें वे बाल-बाल बचे। पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है जिसमें जज के प्रशासनिक अधिकारी और अधिवक्ता शामिल हैं। अमित जैन ने इन सभी पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    आरटीआई एक्टिविस्ट पर फायरिंग कराने का मामला।

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : रामप्रस्थ काॅलोनी में आरटीआई एक्टिविस्ट अमित किशोर जैन पर हुई फायरिंग के मामले में जिला जज के प्रशासनिक अधिकारी सतेंद्र वर्मा, ईडी कोर्ट की अहलमद खंजन, नकल विभाग के हीरालाल वर्मा, भजन सिंह बिष्ट के साथ तीन वकीलों समेत 11 लोगों पर एफआईआर हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एफआईआर में साजिश रचने, हत्या का प्रयास और झूठी गवाही की धाराएं लगाई गई हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

    क्यारी में पानी देने के दौरान की गई फायरिंग 

    लिंक रोड में रहने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट अमित किशोर जैन 16 जून की सुबह करीब 11 बजे क्यारी में पानी दे रहे थे। इस दौरान किसी व्यक्ति ने उनपर फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए।

    मामले में अमित किशोर जैन बाल-बाल बच गए थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया और पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी।

    अमित किशोर जैन ने एफआईआर में जज के एओ सत्येंद्र वर्मा, ईडी कोर्ट की अहलमद खंजन, वकील सुबोध त्यागी, अभिषेक त्यागी, सागीर अली, काॅलोनी के सतीश कुमार और अनुराग गर्ग समेत एक अज्ञात व्यक्ति पर उनकी हत्या की साजिश रचने और प्रयास कराने का शक जताया है।

    3700 करोड़ की धोखाधड़ी में सरकारी गवाह है जैन

    अमित किशाेर जैन ने बताया कि वह 3700 करोड़ की धोखाधड़ी और ईडी के कई मुकदमों में मुख्य सरकारी गवाह हैं। इसके बावजूद उन्हें बार-बार अलग-अलग तरीके से प्रताड़ित किया जा रहा है।

    आरोप है कि सतीश कुमार नाम के व्यक्ति ने कुछ दिन पहले ही उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी थी। 16 जून को हुई फायरिंग को भी उन्होंने इसी साजिश का हिस्सा बताते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।

    मामले में उन्होंने डीसीपी ट्रांस हिंडन से शिकायत की थी। उनकी शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील का कहना है कि शिकायत के आधार पर एफआइआर दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।