Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में रोबोट के माध्यम से होगी सीवर की सफाई, पायलट प्रोजेक्ट के रूप में हुई शुरुआत

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 02:00 AM (IST)

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में विकसित उत्तर प्रदेश 2047 अभियान के तहत विभिन्न विकास परियोजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने आधुनिक तकनीक से लैस रोबोट का शुभारंभ किया जो सीवर सफाई में मदद करेगा। यह रोबोट 35 फीट गहरी लाइनों को साफ कर सकता है जिससे सफाई व्यवस्था में सुधार होगा। इस पायलट प्रोजेक्ट के सफल होने पर इसे पूरे शहर में लागू किया जाएगा।

    Hero Image
    रोबोट के माध्यम से होगी सीवर की सफाई, पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरुआत।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। विकसित उत्तर प्रदेश 2047 अभियान के तहत जिले को विकसित करने के लिए नगर निगम, जीडीए, पशुपालन विभाग सहित अन्य विभाग की क्या योजना है, इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में अलग-अलग स्टॉल लगाई गई। इन स्टालों पर जाकर मुख्यमंत्री ने विभागों द्वारा तैयार की गई योजनाओं के बारे में जानकारी की और उनकी पहचान को सराहते हुए उसमें आवश्यक सुधार के भी निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने मुख्यमंत्री से आधुनिक तकनीकी से लैस रोबोट का भी शुभारंभ करने का निवेदन करते हुए चाबी सौंपी, मुख्यमंत्री ने बटन दबाकर इसकी शुरुआत की। नगर आयुक्त ने बताया कि आधुनिक तकनीकी से लैस रोबोट के माध्यम से सीवर समस्याओं के समाधान में तेजी लाई जाएगी और जान माल के खतरे से भी राहत मिलेगी।

    लगभग 35 फिट गहरी लाइन को भी रोबोट में लगी मशीन के माध्यम से देखा जा सकेगा तथा सफाई व्यवस्था को बेहतर करने में लाभ मिलेगा, जिसको गाजियाबाद शहर वासियों के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लाया गया है। महापौर सुनीता दयाल ने बताया कि आधुनिक तकनीकी से लैस रोबोट का संचालन सीवर की सफाई का कार्य देख रही कंपनी द्वारा किया जाएगा, ट्रायल में सफलता मिलने पर पांचों जोन में इस तरह से ही सफाई की जाएगी।

    जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने शहर में आने वाले वर्षों में किस तरह से नियोजित तरीके से विकास कार्य कराया जाएगा, इसकी जानकारी दी। जिला उद्यान अधिकारी ने कृषि क्षेत्र में आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल को किस तरह से बढ़ावा दिया जा रहा है, इस बारे में बताया।

    जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ और पुलिस कमिश्नर जे रविन्दर गौड ने शंख देकर, भाजपा के पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया ने भारत माता की तस्वीर, कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा और सांसद अतुल गर्ग ने रामलला की तस्वीर देकर मुख्यमंत्री का जिले के आगमन पर स्वागत किया।