Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कावड़ यात्रा को लेकर रोड मैप तैयार, कैसी होगी सुरक्षा व्यवस्था और क्या होगा रूट; जानें एक क्लिक में हर डिटेल

    गाजियाबाद प्रशासन ने आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर रोड मैप तैयार कर लिया है। जिले में कांवड़ के दो मार्ग हैं जिसे हर साल दिल्ली राजस्थान पंजाब हरियाणा के लाखों कांवड़िये गुजरते हैं। इस बार यात्रा शिविर में प्लास्टिक की वस्तुओं को प्रतिबंधित किया गया है।

    By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavUpdated: Tue, 20 Jun 2023 09:32 AM (IST)
    Hero Image
    कावड़ यात्रा को लेकर रोड मैप तैयार, कैसी होगी सुरक्षा व्यवस्था और क्या होगा रूट।

    गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासन ने रोड मैप तैयार किया है। गाजियाबाद से इस बार भी दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा के लाखों कांवड़िये गुजरेंगे।

    गंगोत्री, यमुनोत्री, हरिद्वार, नीलकंठ और गढ़ गंगा से लाखों शिवभक्त कांवड़ लेकर गाजियाबाद के रास्ते दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब जाएंगे। जिले में कांवड़ के दो मार्ग हैं, इनमें एक मार्ग 25 किमी लंबा मुरादनगर से टीला मोड पाइपलाइन रोड तक और दूसरा 42.5 किमी लंबा कादराबाद बार्डर से गाजियाबाद-दिल्ली बार्डर तक है। कांवड़ यात्रा के मुख्य और सहायक मार्ग को 30 जून तक गड्ढामुक्त करने की तैयारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान जिले को चार सुपर जोन में बांटा गया है। गंगनहर, मेरठ तिराहे, टीला मोड़ और जिला मुख्यालय पर चार कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे। गंगनहर पर गोताखोरों के साथ-साथ एनडीआरएफ की टीमों को भी लगाया जाएगा।

    कांवड़ मार्ग व व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक तैयारी

    • शहरी क्षेत्र 2307 व ग्रामीण क्षेत्र 6331 में पथ प्रकाश लाइट
    • 180 सीसीटीवी कैमरा
    • 150 टैंकर से स्वच्छ पेयजल
    • 29 एंबुलेंस, 250 डाक्टर, 20 शिविर, 180 बेड रिजर्व
    • महिला व पुरुष शौचालय
    • खाद्य पदार्थ की दुकानों पर रेट लिस्ट प्रदर्शित
    • मांस-मदिरा की दुकानों की पूर्ण बंदी
    • विद्युत पोल पर पांच फीट तक इंसुलेटिड प्लास्टिक लगाना
    • खाद्य सामग्री एवं पदार्थ की जांच के लिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन की 14 टीम
    • एंटी वेनम डोज वायल, टिटनेस टीके, मरहम पट्टी, दर्द निवारक ट्यूब व एंटी फंगल दवा की व्यवस्था
    • कांवड़ शिविर में डस्टबिन और सफाई व्यवस्था
    • शिविर में प्लास्टिक की वस्तुएं प्रतिबंधित

    विभागों को सौंपी जिम्मेदारी

    • शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति
    • नगर निकाय, ग्राम पंचायत व जिला पंचायत की ओर से जेनरेटर प्रबंध
    • हरिद्वार के लिए 200 अतिरिक्त बसों का संचालन
    • 11 जोनल मजिस्ट्रेट और 24 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती
    • कांवड़ मार्गों की खान-पान की नई दुकानों का सत्यापन
    • मिश्रित आबादी वाले गांवों का चिह्निकरण कर विशेष सतर्कता

    कांवड़ यात्रा प्रमुख स्थान

    • मुरादनगर गंगनहर घाट 
    • श्री दूधेश्वरनाथ मंदिर 
    • देवी मंदिर दिल्ली गेट 
    • शिव मंदिर सुराना 
    • मंदिर मोदीनगर