Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Air India के रिटायर अफसर के घर चोरी, 28 लाख के आभूषण और नकदी ले भागे चोर; धरपकड़ के लिए 6 टीमें गठित

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 05:26 PM (IST)

    गाजियाबाद के राजनगर में एक सेवानिवृत्त अधिकारी के घर से लाखों के आभूषण चोरी हो गए। परिवार के बाहर जाने पर चोरों ने 28 लाख के गहने और नकदी चुराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है छह टीमें गठित की गई हैं। चोरों को घर में आभूषणों की जानकारी होने का संदेह है। पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।

    Hero Image
    एअर इंडिया के सेवानिवृत्त अधिकारी के घर से 25 तौले सोना समेत 28 लाख की चोरी।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। कवि नगर थाना क्षेत्र के पॉश कॉलोनी राजनगर सेक्टर सात में एअर इंडिया के सेवानिवृत्त अधिकारी के घर से चोरों ने 28 लाख के आभूषण और 30 हजार रुपये कैश चोरी कर लिए। घटना के समय पर परिवार के सदस्य घर का ताला लगाकर बाहर गए हुए थे। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस की छह टीमें गठित की गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजनगर सेक्टर सात मकान नंबर डी 44 में राकेश श्रीवास्तव पत्नी, बेटा और बहू के साथ रहते हैं। वह मूल रूप से अंबेडकर नगर के गांव हैदराबाद भीवरा के रहने वाले हैं। राकेश एअर इंडिया के सहायक प्रबंधक (फाइनेंस) पद से वर्ष 2022 में सेवानिवृत्त हुए थे। उनका बेटा निजी कंपनी में नौकरी करता है।

    राकेश अपनी पत्नी के साथ 28 अगस्त को अपने मूल निवास अंबेडकर नगर गए थे। घर पर बेटा और बहू थे। शनिवार दोपहर दो बजे बेटा और बहू घर का ताला लगाकर बाजार चले गए। वह बाजार से चार बजे घर लौटे तो घर के पीछे वाला दरवाजा खुला था। एक कमरे गेट और उसमें रखीं तीन अलमारियों का ताला टूटा मिला।

    अलमारी में रखा 25 तोले से अधिक सोने, ढाई किलो चांदी के आभूषण और 30 हजार रुपये गायब थे। बेटे ने चोरी की सूचना अपने पित को दी। जिसके बाद माता-पिता घर पहुंचे। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं।

    चोरों को पहले से थी आभूषण रखे होने की जानकारी

    पीड़ित के मकान में तीन कमरे हैं। चोरों ने केवल उसी कमरे का ताला तोड़ा जिसमें आभूषण रखे थे। चोरों ने किसी अन्य कमरे को नहीं खंगाला। वहीं उन्हीं अलमारी का ताला तोड़ा जिसमें आभूषण रखे थे। इससे जाहिर है कि चोरों को पहले से घर में आभूषण रखे होने की जानकारी थी। चोरों ने अन्य कमरों में रखे किसी अन्य सामान को हाथ नहीं लगाया। पुलिस काे चोरी की घटना में किसी करीबी के हाथ होने का शक है।

    चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। चोरों काे पकड़ने के लिए छह टीमें गठित की गई हैं। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जल्दी की घटना का पर्दाफाश किया जाएगा। - भास्कर वर्मा, सहाकय पुलिस आयुक्त, कवि नगर

    comedy show banner
    comedy show banner