Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांवड़ यात्रा के कारण गंगनहर मार्ग पर इन वाहनों की एंट्री पर बैन, पकड़े जाने पर कार्रवाई

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 09:56 AM (IST)

    मुरादनगर में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर गंगनहर पटरी मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर सड़क को बंद कर दिया है और निगरानी बढ़ा दी है। कुछ कटों को बंद कर दिया गया है और भोजनालयों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। पुलिस का उद्देश्य सुरक्षित और शांतिपूर्ण कांवड़ यात्रा सुनिश्चित करना है और उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    दिल्ली मेरठ मार्ग पर अधिकतर कट को बंद किया गया। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, मुरादनगर। कांवड़ यात्रा को लेकर गंगनहर पटरी मार्ग पर भारी वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए बैरिकेट्स लगाकर सड़क को बंद कर दिया गया है। शुक्रवार सुबह से ही सार्वजनिक परिवहन के समेत भारी वाहनों के चलने पर रोक लगा दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद भी इक्का दुक्का भारी वाहन सड़क पर दिखाई दिए। पटरी मार्ग पर वाहनों को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेट्स लगा दिए। गंग नहर चौकी के पुलिसकर्मी भी चौपहिया वाहनों पटरी मार्ग पर जाने से रोकते रहे।

    कांवड यात्रा संपन्न होने तक नगर के आयुध निर्माणी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने को छोड़कर सभी कट को बंद कर दिया। शाकाहारी भोजनालयों में भी लहसुन प्याज का इस्तेमाल न करने के निर्देश दिए गए हैं।

    निर्देशों का पालन करवाने के लिए थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कई स्थान पर जाकर जांच भी की। एसीपी मसूरी के अनुसार सुरक्षित और संयमित कांवड़ यात्रा का संपन्न कराना पुलिस की प्राथमिकता है। पुलिस निर्देशों का पालन करने पर कार्रवाई की जाएगी।