Ghaziabad News: पंचशील वेलिंगटन सोसायटी में लोगों का प्रदर्शन, बिल्डर पर लापरवाही के आरोप
गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक में पंचशील वेलिंगटन सोसायटी के निवासियों ने बिल्डर की लापरवाही के खिलाफ प्रदर्शन किया। निवासियों ने घटिया निर्माण बदहाल सुविधाओं और सुरक्षा में कमी का आरोप लगाया। उनका कहना है कि प्लास्टर गिरने और लिफ्ट खराब होने से दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। निवासियों ने प्रशासन से बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित पंचशील वेलिंगटन सोसायटी में रविवार को सोसायटी के लोगों ने बिल्डर की लापरवाही के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए बिल्डर पर घटिया निर्माण, बदहाल सुविधाओं और खराब मेंटेनेंस का आरोप लगाया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बिल्डिंग से प्लास्टर और मलबा गिरने से कई बार हादसे होते-होते बचे हैं। लिफ्ट अक्सर खराब रहती है, जिससे बुजुर्गों और बच्चों को भारी परेशानी होती है। वहीं, बच्चों के खेलने के लिए बने पार्कों को पार्किंग में बदल दिया गया है और टूटे-फूटे झूले हादसे को न्योता दे रहे हैं।
सोसायटी के बेसमेंट में कचरे के ढेरों से उठती दुर्गंध ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। सिक्योरिटी गार्ड्स की कमी, बंद पड़े सीसीटीवी कैमरे और खराब इंटरकाम से सुरक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह चरमरा गई है। निवासियों का आरोप है कि बार-बार शिकायत के बावजूद बिल्डर और मेंटेनेंस टीम कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन और प्राधिकरण से बिल्डर पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में शिव चौहान, अनिल शर्मा, राघवेंद्र तिवारी, सोनाली सक्सेना, एसी गुप्ता समेत सोसायटीवासी शामिल रहे। साेसायटी के मेंटेनेंस मैनेजर अवधेश का कहना है कि समस्या के समाधान के लिए वर्तमान एओए से बातचीत की जा रही है। जल्द ही समस्या का समाधान करा दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।