Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद के इंदिरापुरम में अतिक्रमण के खिलाफ सड़कों पर उतरी जनता, तीन घंटे जमकर किया हंगामा

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 09:45 AM (IST)

    गाजियाबाद में इंदिरापुरम के न्याय खंड-1 स्थित सुपरटेक आइकन सोसायटी सहित पांच सोसायटियों के निवासियों ने अतिक्रमण के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने सड़कों पर जाम लगाया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। निवासियों का आरोप है कि सड़कों और ग्रीन बेल्ट पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है जिससे इलाके में अराजकता फैल रही है।

    Hero Image
    इंदिरापुरम में अतिक्रमण के खिलाफ प्रदर्शन करते लोग। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। जब सिस्टम सुनवाई नहीं करता तो मजबूरन जनता को सड़कों पर उतरना पड़ता है। अतिक्रमण को लेकर बीते कई वर्ष से लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई हैं। सड़कों से लेकर फुटपाथ व ग्रीन बेल्ट पर पूरी तरह कब्जा कर रखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां सड़क, फुटपाथ व ग्रीन बेल्ट की इंच-इंच जमीन बेचकर अतिक्रमण कराया जा रहा है। ये कहना है रविवार को सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे इंदिरापुरम के न्याय खंड-एक की पांच सोसायटी के लोगों का।

    इस दौरान लोगों ने जाम लगाते हुए नगर निगम, जिला प्रशासन व पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव व पुलिस ने लोगों को शांत कराया।

    सड़कों पर उतरे इन पांच सोसायटी के लोग 

    सुबह करीब 11 बजे से ही लोग एकत्रित होने शुरू हो गए। सुपरटेक आइकन, पत्रकार विहार, गौड़ ग्रीन विस्टा, जीडीए जनता फ्लैट व वीथ्रीएस इंद्रलोक सोसायटी के करीब 350 से 400 लोग सड़कों पर उतर गए। टीएन मेमोरियल स्पोर्ट्स कांप्लेक्स से साईं चौक तक मार्ग को पूरी तरह से जाम कर दिया।

    इस दौरान वाहन चालक करीब एक घंटे तक जाम में फंसे रहे। करीब सवा दो बजे तक लोग सड़कों पर नारेबाजी कर अतिक्रमण से राहत दिलाने की मांग करते रहे। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि पूरे क्षेत्र के में अतिक्रमण से जूझ रहा है।

    अवैध निर्माण, शराब समेत विभिन्न प्रकार की दुकान खोलकर ग्रीन बेल्ट व सड़कों पर अतिक्रमण कर रखा है। पुलिस-प्रशासन की नाक के नीचे अवैध मोटर वर्कशाप व कबाड़ की दुकान संचालित हो रही हैं।

    इंदिरापुरम में प्रदर्शन के दौरान ग्रीन बेल्ट में बने ठेकों को बंद करते लोग। वीडियो ग्रैब

    अब ग्रीन बेल्ट में शराब का ठेका खोलकर समस्या और बढ़ा दी है। इसको लेकर जीडीए में कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है। लोगों का कहना है कि अवैध गतिविधियां संचालित होने से असामाजिक तत्व सक्रिय हो गए हैं। 24 घंटे सुरक्षा को लेकर डर बना रहता है।

    इस मौके पर ज्योत्सना शर्मा, रितिका गौड़, नेहा गुप्ता, पूजा दुबे, श्वेता वर्मा, मनीष भूषण, दिप्ती, आशी, जुगल बग्गा, राजीव गुप्ता, अनिल आदि मौजूद रहे।

    स्थिति बिगड़ते देख मौके पर पहुंची पुलिस

    प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मार्ग को जाम कर दिया। इससे करीब डेढ़ से दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। बड़ी संख्या में लोग वापस लौट गए। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों ने एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव से कहा कि हमारी मांग केवल अतिक्रमण से पूरी तरह मुक्ति दिलाना है।

    शराब का ठेका किया बंद

    इस दौरान लोगों ने ग्रीन बेल्ट में खोले गए शराब के ठेके को बंद कर दिया। वहीं, ठेके पर बैठे कर्मियों ने भी लोगों के डर से अंदर से बंद कर लिया। इस दौरान लोगों ने जमकर हंगामा किया।

    लोगों ने कहां कि आबादी के बीच ग्रीन बेल्ट में अतिक्रमण नहीं करने देंगे। ठेका जहां के लिए आवंटित हुआ है वहीं खुलना चाहिए। लोगों का आरोप है कि ठेका जिस जगह के लिए आवंटित हुआ है वह दूसरी और ग्रीन बेल्ट में खोल दिया गया है।

    जब तक लोगों को अतिक्रमण से पूरी तरह से मुक्ति नहीं मिल जाएगी। सिस्टम के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी।

    -मनोज ठाकुर, एओए अध्यक्ष, सुपरटेक आइकन

    सड़कों व ग्रीन बेल्ट पर कब्जा कर रखा है। अधिकारियों ने राहत दिलाने के बजाय आंखें मूंद रखी हैं। कोई भी सुनवाई के लिए तैयार नहीं है।

    -जय जोशी, निवासी, जीडीए फ्लैट

    सिस्टम की लापरवाही के कारण ही सड़कों पर उतरना पड़ा है। अगर अधिकारी पहले से ही निजात दिला देते तो यह स्थिति नहीं बनती।

    -मानसी खंडेलवाल, निवासी, सुपरटेक आइकन

    एनसीआर में जीवनभर की कमाई से महंगे फ्लैट खरीदने के बाद अतिक्रमण की समस्या से जूझ रहे हैं। शिकायत के बाद कोई समाधान नहीं होता।

    -जुगल बग्गा, निवासी, सुपरटेक आइकन