गाजियाबाद में रेरा समाधान दिवस में 20 आवंटियों की शिकायतों का निस्तारण, लापरवाह अधिकारियों को लगाई फटकार
गाजियाबाद के जीडीए सभागार में रेरा समाधान दिवस आयोजित किया गया जिसमें 20 आवंटियों ने शिकायत दर्ज कराई। जीडीए वीसी अतुल वत्स ने लापरवाह अधिकारियों को फटकार लगाते हुए समस्याओं का समय पर निस्तारण करने का निर्देश दिया। शिकायतकर्ताओं से केस वापस लेने के लिए हलफनामा भी लिया गया। वीसी ने शिविर लगाकर समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को रेरा जाने की जरूरत न पड़े।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। जीडीए सभागार में पहला रेरा समाधान दिवस आयोजित हुआ, जिसमें 20 आवंटियों ने शिकायत दर्ज कराई, जिसमें दो का मौके पर निस्तारण करने के साथ ही 15 शिकायतों के निस्तारण की समय सीमा तय की गई। समाधान दिवस में जीडीए वीसी अतुल वत्स ने लापरवाह अधिकारियों को को फटकारते हुए आवंटियों की समस्याओं का समय से निस्तारण करने के निर्देश दिए।
समाधान दिवस में शिकायतकर्ताओं द्वारा रेरा से केस खत्म करने की सहमति के लिए हलफनामा भी लिया गया। कुछ शिकायतकर्ताओं का कहना था कि अगर समय से उनकी शिकायतों का निस्तारण कर दिया जाता है तो वह केस वापस लेने के लिए हलफनामा देने को तैयार हैं।
जीडीए उपाध्यक्ष ने लंबित कार्रवाई के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि अगले समाधान दिवस के आयोजन से पहले प्रकरणों का निस्तारण कर दिया जाए। इस दौरान इंद्रप्रस्थ योजना से जुडे आवंटी राजेंद्र सिंह, चंद्रशिला अपार्टमेंट की आवंटी खुशबू सिंघल, ऋचा सिंघल ने बताया कि उनके प्रकरणों में रेरा से जारी आरसी का भुगतान कर दिया जाए, तो वह केस समाप्त करने के लिए सहमत हैं।
पंकज गोयल की इंद्रप्रस्थ योजना में भवन पर कब्जा दिए जाने से जुड़ी शिकायत थीं, उनका कहना था कि प्राधिकरण उन्हें यदि समय रहते कब्जा उपलब्ध करा दे, तो वह मामले को वापस ले लेंगे। जयवीर सिंह का मधुबन बापूधाम योजना में समय से कब्जा दिए जाने के साथ रजिस्ट्री कराए जाने की स्थिति मे केस वापस लेने पर सहमति जताई। जीडीए वीसी अतुल वत्स ने इंद्रप्रस्थ समेत अन्य योजनाओं में शिविर लगाकर आवंटियों की समस्याएं सुनकर समाधान के निर्देश दिए। ताकि लोगो को रेरा जाने की जरूरत न पड़े।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।