Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad Traffic Jams: गाजियाबाद के लोगों को जाम से जल्द मिलेगी मुक्ति, नए रास्तों का होगा निर्माण

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 06:18 PM (IST)

    गाजियाबाद के साउथ साइड औद्योगिक क्षेत्र में जाम की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने निरीक्षण किया। उद्यमियों ने बताया कि प्रवेश और निकास के लिए एक ही रास्ता होने से जाम लगता है। जिलाधिकारी ने एनएचएआई को अलग रास्ते बनाने के निर्देश दिए हैं जिससे आवागमन आसान हो सके। इसके साथ ही हरित पट्टी पर पार्क बनाने और नालों की स्थिति सुधारने के भी निर्देश दिए गए।

    Hero Image
    साउथ साइड जीटी रोड औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण करते जिलाधिकारी दीपक मीणा । सौ. प्रशासन

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद।Ghaziabad Traffic Jams: एनएच- नौ से सटे साउथ साइड औद्योगिक क्षेत्र में प्रवेश और निकास के लिए एक रास्ता होने से रोजाना जाम लगता है। उद्यमियों की शिकायत पर जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बुधवार को मौके पर जाकर निरीक्षण किया और एनएचएआई के अधिकारियों को औद्योगिक क्षेत्र में प्रवेश और निकास के लिए अलग रास्ता बनाने के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिससे कि जाम की समस्या दूर हो और आवागमन आसान हो सके। अब इस पर एनएचएआइ के अधिकारी प्लान तैयार कर कार्य करेंगे। दरअसल, दिल्ली की ओर से आते वक्त साउथ साइड जीटी रोड औद्योगिक क्षेत्र में प्रवेश करने और निकास के लिए डूंडाहेड़ा अंडरपास के पास कट बना है।

    इसी रास्ते से ही चिपियाना, एबीइएस कॉलेज, क्रासिंग रिपब्लिक, शाहबेरी के लिए भी वाहन चालक औद्योगिक क्षेत्र से होकर एबीइएस अंडरपास से गुजरते हैं। वाहनों का दबाव अधिक होने के कारण रोजाना जाम की स्थिति बनती है।

    सैकड़ों वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उद्यमी हरिओम चौहान ने निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को बताया कि यदि औद्याोगिक क्षेत्र में प्रवेश के लिए एक और कट थोड़ी दूर आगे बन जाए तो समस्या का समाधान हो सकता है।

    इस पर जिलाधिकारी ने एनएचएआई के अधिकारियों को प्लान तैयार कर कार्य करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा औद्याेगिक क्षेत्र में कार्बन कांटिनेंटल कंपनी के पास हरित पट्टी की जमीन में पड़े कूड़े को हटाकर उसकाे पार्क के रूप में विकसित करने के निर्देश यूपीसीडा के अधिकारियों को दिए।

    औद्योगिक क्षेत्र में नालों की स्थिति खराब होने का मुद्दा भी उठा, इस पर यूपीसीडा के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही नालों की स्थिति ठीक कर जलनिकासी की व्यवस्था बेहतर की जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner