गाजियाबाद में राजनगर एक्सटेंशन रोड का निर्माण फिर शुरू, तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश
गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में बंधा रोड का निर्माण फिर शुरू हो गया है। जीडीए अधिकारियों ने सड़क की लेवलिंग का निरीक्षण किया। सड़क निर्माण पर लगभग 42 करोड़ रुपये खर्च होंगे। मधुबन बापूधाम में विद्युतीकरण का 80% काम पूरा हो गया है जिससे आवंटियों को लाभ मिलेगा। इसे तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। प्राधिकरण ने राजनगर एक्सटेंशन की बंधा रोड को नूरनगर से जोड़ने वाली 18 और 24 मीटर चौड़ी सड़क के निर्माण कार्य को वर्षा रूकने के बाद फिर से शुरू करा दिया है। सड़क की लेवलिंग और मिट्टी भराव कार्य का जीडीए के अभियंत्रण अनुभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण करते हुए इसे तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए।
जीडीए वीसी अतुल वत्स ने बताया कि अगले चार माह में सड़क निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा और उस पर वाहनों का आवागमन आरंभ होगा। सड़क निर्माण पर करीब 42 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिनमें से लगभग 32 करोड़ रुपये किसानों को मुआवजे के रूप में दिए जाएंगे।
अब तक कई किसानों ने जीडीए के पक्ष में बैनामा निष्पादित कर दिए हैं और उन्हें साढ़े सत्रह करोड़ रुपये के चेक भी सौंपे जा चुके हैं। यह परियोजना लंबे समय से किसानों के विरोध के कारण अटकी हुई थी, लेकिन हाल में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद निर्णय लिया गया कि भूमि का क्रय वर्तमान सर्किल रेट के दोगुने मूल्य पर आपसी सहमति से किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसके बाद किसानों ने 100 प्रतिशत सहमति दी और सड़क निर्माण का रास्ता साफ हो गया। सड़क की लंबाई 18 मीटर चौड़ाई में लगभग 750 मीटर और 24 मीटर चौड़ाई में लगभग 350 मीटर होगी। निर्माण कार्य शुरू होने से क्षेत्र में यातायात सुविधा बेहतर होगी, विकास को गति मिलेगी और जीडीए को राजस्व प्राप्त होगा, जिसका उपयोग अन्य मार्गों जैसे हम-तुम रोड, प्रस्तावित कमिश्नरेट रोड और सिकरोड पर विकास कार्यों में किया जाएगा।
मधुबन बापूधाम में विद्युतीकरण कार्य में तेजी
जासं, गाजियाबाद : प्राधिकरण की ओर से मधुबन बापूधाम की डी और एफ पाकेट में विद्युतीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। यहां लाइटिंग का कार्य करीब 80 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है। प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता विद्युत रुद्रेश शुक्ला ने बताया कि प्राधिकरण की ओर से आवंटियों को मूलभूत सुविधाएं देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में मधुबन बापूधाम की डी और एफ पाकेट में विद्युतीकरण अधिकांश कार्य पूरा कर लिया गया है।
इससे दोनों पाकेट के करीब 200 भवन के आवंटी लाभांवित होंगे। विद्युतकरण कार्य में स्ट्रीट लाइट, इलेक्ट्रानिक पैनल, कैबिल आदि का कार्य पूर्ण हो चुका है। स्ट्रीट लाइन व विद्युत कार्य पूरा होने से आवंटियों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि आवंटियों के लिए मूलभूत सुविधाएं दी जा रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।