राहुल डागर हत्याकांड: एक्स-रे कराने पर पेट में फंसी मिली एक गोली, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुए चौंकाने वाले खुलासे
गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में राहुल डागर की हत्या के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उन्हें दो गोलियां मारी गई थीं। एक गोली गर्दन को छूकर निकल गई जबकि दूसरी चेस्ट में लगी और पेट में फंस गई जिससे आंत में संक्रमण फैल गया। पुलिस ने दोनों गोलियां जांच के लिए भेज दी हैं।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन में रविवार रात राहुल डागर की गोली मारकर हत्या के बाद सोमवार को चिकित्सकों की टीम ने बारीकी से पोस्टमार्टम किया। सूत्रों के अनुसार पोस्टमार्टम डॉ. नवीन श्रीवास्तव की देखरेख में हुआ।
गोली को लेकर चर्चा हुई और तय किया गया कि शव का एक्स-रे कराया जाना जरूरी है। दरअसल हत्यारोपियों ने दो गोली चलाई थी। पोस्टमार्टम के दौरान देखने पर पाया कि एक गोली गर्दन के पास हल्का घाव करते हुए बाहर निकल गई है, जिसका खोखा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
गर्दन के पार हो गई गोली
दूसरी गोली चेस्ट में लगी और पेट में जाकर फंस गई। इसके लगने का घाव तो दिखा, लेकिन निकलने का नहीं मिला। ऐसे में एक्स-रे जरूरी हो गया। पुलिस शव को लेकर जिला एमएमजी अस्पताल में पहुंची। यहां शव का एक्स-रे किया गया। पेट का एक्स-रे करने पर साफ पता चला कि दो गोली लगी थी। एक गोली गर्दन के बाहरी हिस्से में लगी और पार हो गई। इसका खोखा भी पुलिस को मिल गया।
सूत्रों के अनुसार दूसरी गोली चेस्ट के निचले हिस्से में सीधी तरफ लगी और उल्टी तरफ किडनी के पास जाकर फंस गई। विशेषज्ञों के अनुसार इस गोली से आंत खराब हो गई। पूरे पेट में इंफेक्शन फैल गया और युवक की मौत हो गई। इस गोली को भी पुलिस को सौंप दिया गया है। दोनों गोली जांच के लिए भेज दी गईं है।
क्लासिक रेसिडेंसी के पास खड़े हुए थे राहुल डागर
बता दें कि रविवार रात करीब नौ बजे सिकरोड निवासी राहुल डागर अपने बहनोई अविनाश सिरोही के साथ राजनगर एक्सटेंशन में क्लासिक रेसिडेंसी के पास खड़े हुए थे। इसी दौरान वहां कार से आए तीन युवकों ने हमला कर दिया। इसी दौरान हमलावरों में से एक युवक ने राहुल डागर को गोली मार दी।
राहुल को बचाने आए उसके भतीजे आशीष को भी हमलावरों ने गोली मार दी। इसके बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। राहुल को तत्काल संजय नगर स्थित यशोदा अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आशीष को सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत खतरे से बाहर है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।