'10 दिन में जान से मार देंगे', कांग्रेस के इस नेता को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी धमकी; मच गया हड़कंप
गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र में पार्षद पद के प्रत्याशी रहे अकबर चौधरी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमकी मिली है। उन्हें 10 दिन में जान से मारने की धमकी दी गई है। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने दो लोगों पर आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। टीला मोड़ थाना क्षेत्र के पसौंडा के पार्षद पद प्रत्याशी रहे और प्रॉपर्टी कारोबारी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से कॉल कर धमकी मिली है। 10 दिन में मारने की बात कही है। पीड़ित ने टीला मोड़ थाने पर मोबाइल नंबर के आधार पर दो लोगों पर आरोप लगाते शिकायत की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी है।
टीला मोड़ थाना क्षेत्र के पसौंडा में ईदगाह रोड के अकबर चौधरी कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव है। पार्षद प्रत्याशी भी रह चुके हैं। उनका प्रापर्टी का कारोबार है। दर्ज एफआइआर में उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल पर छह जून सुबह करीब 11 बजे अनजान नंबर से कॉल आई। आरोप है कि उसने खुद को दक्ष चौधरी और अनु चौधरी का दोस्त बताते हुए लारेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया।
उसने कहा कि उसकी सारी जानकारी लॉरेंस बिश्नोई के पास पहुंच गई है। 10 दिन में तुझे जान से मार देंगे। इंस्टाग्राम पर शेखर शर्मा नाम के अकाउंट से उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद मोबाइल नंबर और इंस्टाग्राम अकांउट के आधार पर लिखित शिकायत की। पुलिस ने उनकी शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस जांच में सामने आया है कि दक्ष चौधरी दिल्ली जेल में बंद है। अनु चौधरी की तलाश की जा रही है।
पूर्व में दर्ज कराई थी पीछा करने की रिपोर्ट
करीब एक सप्ताह पूर्व अकबर चौधरी ने अनु चौधरी और मनीष के खिलाफ रेकी करने और जान का खतरा जताते हुए टीला मोड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस ने मनीष को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। जबकि अनु चौधरी को जमानत मिल गई थी।
पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। प्राथमिक जांच में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई लिंक की बात सामने नहीं आई है। नंबर का विवरण जुटाया जा रहा है। सभी बिंदुओं पर जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
- अतुल कुमार सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त, शालीमार गार्डन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।