Ghaziabad News: अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज पावर लिफ्टिंग में 11 खिलाड़ी चयनित, महामाया स्टेडियम में हुआ ट्रायल
गाजियाबाद में अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज पावर लिफ्टिंग चयन ट्रायल में 11 खिलाड़ी चयनित हुए। डीपीएस डासना में स्केटिंग प्रतियोगिता में कई खिलाड़ियों ने स्वर्ण और रजत पदक जीते। पंड़ित दीन दयाल उपाध्याय खेल प्रतियोगिताओं के लिए जिला और मंडलीय चयन ट्रायल की तिथियां घोषित कर दी गई हैं जिसमें विभिन्न खेलों के ट्रायल आयोजित होंगे।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज पावर लिफ्टिंग के प्रदेश स्तरीय चयन ट्रायल महामाया स्टेडियम में आयोजित हुए, जिसमें नौ पुरुष अैर दो महिला सहित 11 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान महिला 84 किग्रा में रीना वालिया और 69 किग्रा भार वर्ग में रानू धारीवाल का चयन किया गया।
पुरुष वर्ग में 58 किग्रा में शशांक शर्मा, 66 किग्रा में प्रणय कुमार, 74 किग्रा में जाकिर अली और अनमोल सिंह, 83 किग्रा आसिम खान, 93 किग्रा में अशोक कुमार भदौरिया व प्रदीप कुमार चौबे, 105 किग्रा प्रदीप कुमार और सुनील कुमार का चयन किया गया है, जो प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
ओपन रोल स्केटिंग में जीते पदक
ओपन रोल स्केटिंग प्रतियोगिता डीपीएस डासना में आयोजित हुई, जिसमें स्केटिंग क्लब में बालिका वर्ग की सावनी पांडे, ओंकारेश्वरी व अन्या सिंगल और बालक वर्ग में विवान अग्रवाल ने स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं रित्विक, निरवी, ताशवी ने अपने वर्गों में रजत पदक हासिल किया। विजेता खिलाड़ियों को पदक और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
प्रदेश स्तरीय दीन दयाल उपाध्याय खेल प्रतियोगिताओं के लिए ट्रायल तिथि घोषित
प्रदेश स्तरीय पंड़ित दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी सीनियर पुरुष एवं महिला प्रतियोगिताओं के लिए जिला एवं मंडलीय चयन ट्रायल तिथि घोषित हो गई है। उक्त जानकारी देते हुए क्रीड़ाधिकारी अभिषेक धनुक ने बताया कि सीनियर महिला हाकी का जिला स्तरीय ट्रायल बृहस्पतिवार चार सितंबर महामाया स्टेडियम और मंडलीय ट्रायल छह सितंबर को मेरठ स्टेडियम में
होंगे। चयनित खिलाड़ी आठ से 13 सितंबर को अयोध्या में आयोजित होने वाली प्रदेशीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेेंगे। महिला-पुरुष जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का ट्रायल आठ सितंबर को और मंडलीय ट्रायल नौ सितंबर को मेरठ स्टेडियम में होंगे। चयनित खिलाड़ी प्रयागराज में 25 व 26 सितंबर को आयोजित होने वाली प्रदेशीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
पुरुष वर्ग में कबड्डी प्रतियोगिता के ट्रायल 10 सितंबर को और मंडलीय ट्रायल 12 सितंबर को होंगे। चयनित खिलाड़ी 15 से 17 सितंबर को सहारनपुर में होने वाली प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे।
इसके अलावा पुरुष कुश्ती फ्री स्टाइल 57 से 125 किग्रा भार वर्ग और ग्रीको रोमन में 55 से 130 किग्रा का जिला स्तरीय ट्रायल 17 सितंबर और मंडलीय ट्रायल 19 सितंबर को मेरठ में होगा। प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ी गोरखपुर में 27 से 29 सितंबर में होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।