Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL: भीषण गर्मी के बीच जमकर हो रहा पावर कट, लो-वोल्टेज और ट्रिपिंग से छूट रहे लोगों के पसीने

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 05:29 PM (IST)

    गाजियाबाद में भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती और लो वोल्टेज से लोग परेशान हैं। टीला मोड में छह घंटे तो शहीदनगर में पांच घंटे बिजली गुल रही। वैशाली इंदिरापुरम और साहिबाबाद में लो वोल्टेज की समस्या बनी रही जिससे एसी पंखे और कूलर नहीं चल पाए। लोगों ने विद्युत निगम से शिकायत की लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।

    Hero Image
    अंधाधुंध बिजली कटौती के साथ लो-वोल्टेज व ट्रिपिंग से छूट रहे पसीने।

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। शहर में रहकर भी लाखों लोग रोजाना लो-वोल्टेज, ट्रिपिंग और बिजली कटौती की मार झेल रहे हैं। भीषण गर्मी में एसी, पंखे और कूलर नहीं चलने से लोगों को पसीने छूट रहे हैं। बुधवार रात व बृहस्पतिवार को भी विभिन्न इलाकों में बिजली कटौती हुई। कहीं चार घंटे तो कहीं छह घंटे की कटौती झेलनी पड़ी। विद्युत निगम में शिकायत के बाद भी लोगों को कटौती, ट्रिपिंग और लो-वोल्टेज की समस्या से राहत नहीं मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीला मोड की इंद्रप्रस्थ कालोनी में बुधवार रात बार-बार बिजली कटौती के बाद बृहस्पतिवार को भी सुबह से ही कटौती शुरू हो गई। यहां करीब छह घंटे बिजली कटौती हुई। इससे इन कालोनी के करीब 15 हजार लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। बिन बिजली के लोग एसी, पंखे व कूलर नहीं चला सके। इससे सबसे ज्यादा परेशानी बच्चे व घर के बीमार बुजुर्गों को हुई। शहीदनगर में करीब पांच घंटे की बिजली कटौती झेलनी पड़ी। लोगों ने बताया कि कटौती रोज की समस्या है।

    शिकायत के बाद भी निगम के अधिकारी कार्रवाई नहीं करते। अर्थला की बालाजी विहार कॉलोनी में करीब चार घंटे बिजली गुल रही। कालोनी के लोगों का कहना है कि यह कोई एक दिन की समस्या नहीं है। गर्मी शुरू होने के बाद से रोजाना कटौती झेलनी पड़ रही है। विद्युत निगम के अधिकारी शिकायत पर कोई समाधान नहीं करते हैं।

    इन इलाकों में रही लो-वोल्टेज की समस्या

    ट्रांस हिंडन के वैशाली सेक्टर तीन, इंदिरापुरम के ज्ञान खं-दो व साहिबाबाद में लो-वोल्टेज की समस्या रही। इससे लोगों को घरों के गर्मी से बचाव के उपकरण नहीं चल सके। बीच-बीच में कई बार हाई-वोल्टेज भी आए। गनीमत रही की उपकरण नहीं फुंके। वैशाली सेक्टर-तीन के राजाराम ने बताया कि सबसे ज्यादा लो-वोल्टेज की समस्या रात को होती है। इससे एसी, पंखे व कूलर कुछ नहीं चल पाता।

    ट्रिपिंग ने किया परेशान

    इंदिरापुरम, वैशाली व वसुंधरा के कई इलाकों में ट्रिपिंग की समस्या रही। बार-बार बिजली कटने से लोगों को उपकरण फुंंकने का डर सताता रहा। इससे कुछ लोगों ने घर के उपकरण नहीं चलाए। वसुंधरा सेक्टर 15 के मनीष सैन व अमन शर्मा ने बताया कि गर्मी शुरू होने के बाद से ही ट्रिपिंंग की समस्या बनी हुई है।

    इन इलाकों में भी फाल्ट से बत्ती रही गुल

    (गंतव्य) (यात्रा समय)
    वैशाली सेक्टर-7 4 घंटे 30 मिनट
    वसुंधरा सेक्टर-3 3 घंटे 30 मिनट
    वसुंधरा सेक्टर-9 4 घंटे 20 मिनट 
    डीएलएफ (DLF) 4 घंटे 15 मिनट 
    बृज विहार 4 घंटे 30 मिनट
    राजेंद्र नगर 5 घंटे 20 मिनट
    लाजपत नगर 4 घंटे 10 मिनट
    नीति खंड 3 3 घंटे 20 मिनट 

    फाल्ट व मेंटेनेंस के चलते कुछ इलाकों में आपूर्ति प्रभावित हुई थी। शिकायत मिलते ही तुरंत ठीक कराए गए। लो-वोल्टेज व ट्रिपिंग की समस्या को दूर करने के लिए भी कार्य किए जा रहे हैं। - दीपक अग्रवाल, मुख्य अभियंता, विद्युत निगम जोन-तीन