गुलमोहर एन्क्लेव सोसायटी में ट्रांसफार्मर फुंकने से बिजली गुल, 8 घंटे बाद भी नहीं मिला समाधान
गाजियाबाद के गुलमोहर एन्क्लेव में ट्रांसफार्मर जलने से बिजली गुल हो गई जिससे निवासियों को गर्मी और पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा। एक निवासी ने बता ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसायटी में गुरुवार सुबह टी-1 टावर के पास लगा ट्रांसफार्मर फुंक गया। ट्रांसफार्मर फुंकने के बाद से सोसायटी में बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई।
गर्मी में बिजली गुल होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली न होने से पानी की भी भारी किल्लत हो गई। सी-1 टावर के निवासी आरके गर्ग ने बताया कि उनकी पत्नी गंभीर रूप से बीमार हैं और पिछले आठ घंटे से उनके घर में बिजली और पानी दोनों नहीं है।
बिजली कटौती से बढ़ी लोगों की परेशानी
गर्मी के मौसम में शहर के कई इलाकों में लगातार बिजली कटौती से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बृहस्पतिवार को संजयनगर, राजनगर, लाल कुआं, राजनगर एक्सटेंशन, विजयनगर, बागू, अकबरपुर बहरामपुर, सुदामापुरी, बम्हैटा, चिपियाना समेत कई क्षेत्रों में दिनभर बिजली की आंखमिचौली जारी रही।
जोन-एक के मुख्य अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि फिलहाल बिजली की मांग बहुत अधिक है, जिससे लोड बढ़ने पर अस्थायी रूप से आपूर्ति बाधित हो रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।